नई दिल्ली: देश के विभिन्न स्टेशनों को जोड़ने वाली 230 ट्रेनों के सभी वर्गों में रेलवे आरक्षण जनता के लिए खुल गया है.
शुक्रवार को रेल मंत्रालय ने कहा, बुकिंग ऑनलाइन और रेलवे आरक्षण काउंटरों के माध्यम से उपलब्ध हैं.
मंत्रालय ने सूचित किया, कल से, 13 लाख से अधिक यात्रियों ने अपने टिकट बुक किए हैं.
भारतीय रेलवे ने गुरुवार को कहा कि 22 मई से आरक्षित टिकटों की बुकिंग और रद्दीकरण अब डाकघरों और यात्री टिकट सुविधा केंद्र लाइसेंसधारियों सहित कई पोर्टलों पर किए जा सकते हैं.
ये भी पढ़ें: आरबीआई के नए राहत उपाय: ब्याज दरों में कटौती, ऋण स्थगन बढ़ाने का फैसला
रेलवे के कार्यकारी निदेशक (आई एंड पी) राजेश दत्त बाजपेयी ने एक अधिकारिक बयान में कहा, "भारतीय रेलवे ने आगे निर्णय लिया है कि 22.05.2020 से प्रभावी आरक्षित टिकटों की बुकिंग/रद्द करने की की सुविधा (आईआरसीटीसी) रेलवे परिसर / आरक्षण केंद्रों और कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) में उपलब्ध भारतीय रेलवे के कम्प्यूटरीकृत यात्री आरक्षण प्रणाली (पीआरएस) काउंटरों के साथ डाकघरों, यात्री टिकट सुविधा केंद्र लाइसेंसधारियों, आदि और भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम के अधिकृत एजेंटों के माध्यम से भी उपलब्ध होगी."
(एएनआई)