नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अर्थव्यवस्था को फिर से उभारने और भविष्य का खाका तैयार करने संबंधी मुद्दों पर मंगलवार शाम को तीसरे वार्षिक ब्लूमबर्ग न्यू इकॉनमी फोरम को संबोधित करेंगे. यह ऐसे समय में हो रहा है जब वैश्विक अर्थव्यवस्था कोविड-19 महामारी से जूझ रही है.
प्रधानमंत्री कार्यालय के एक बयान में उल्लेख किया गया है कि मोदी शाम 6.30 बजे के आसपास फोरम को संबोधित करेंगे.
ब्लूमबर्ग न्यू इकॉनमी फोरम की स्थापना 2018 में माइकल ब्लूमबर्ग द्वारा की गई थी.
ये भी पढ़ें: कोरोना की भेंट चढ़ी तेजस, 23 नवंबर से संचालन बंद
पहला फोरम सिंगापुर में आयोजित किया गया था, और दूसरा वार्षिक फोरम बीजिंग में आयोजित किया गया था. इनमें वैश्विक आर्थिक प्रबंधन, व्यापार और निवेश, प्रौद्योगिकी, शहरीकरण, पूंजी बाजार, जलवायु परिवर्तन और समावेश सहित कई विषय शामिल हैं.
इस साल, जैसा कि वैश्विक अर्थव्यवस्था कोविड-19 महामारी से जूझ रही है, मंच अर्थव्यवस्था को फिर से उभारने और भविष्य की योजना का खाका तैयार करने पर केंद्रित चर्चाओं का गवाह बनेगा.
(आईएएनएस)