ETV Bharat / business

महिंद्रा ने मीम शेयर कर फिर जाहिर की वेबिनार को लेकर अपनी निराशा, बताया इसे वेबिनारकोमा की स्थिति

आनंद महिंद्रा ने शुक्रवार को ट्विटर पर मशहूर फिल्म मुगल-ए-आज़म का एक दृश्य साझा किया, जिसमें सलीम अनारकली को उठाने की कोशिश कर रहा है और ऊपर मजाकिया लहजे में लिखा है, "उठो अनारकली वेबिनार खत्म हुआ."

author img

By

Published : Jun 5, 2020, 8:35 PM IST

महिंद्रा ने मीम शेयर कर फिर जाहिर की वेबिनार को लेकर अपनी निराशा, बताया इसे वेबिनारकोमा की स्थिति
महिंद्रा ने मीम शेयर कर फिर जाहिर की वेबिनार को लेकर अपनी निराशा, बताया इसे वेबिनारकोमा की स्थिति

हैदराबाद: ऐसा लगता है कि जाने माने उद्योगपति आनंद महिंद्रा को 'वेबिनार' कुछ खासा रास नहीं आ रहा है. कोरोना वायरस के प्रकोप और देशव्यापी लॉकडाउन के बीच जहां एक तरफ उद्योग जगत ने मीटिंग्स के लिए वेबिनार के उपयोग में वृद्धि कर दी, वहीं महिंद्रा ने ट्विटर पर एक मीम शेयर कर एक बार फिर इसे लेकर अपनी निराशा जाहिर की.

महिंद्रा ने शुक्रवार को ट्विटर पर मशहूर फिल्म मुगल-ए-आज़म का एक दृश्य साझा किया, जिसमें सलीम अनारकली को उठाने की कोशिश कर रहा है और ऊपर मजाकिया लहजे में लिखा है, "उठो अनारकली वेबिनार खत्म हुआ."

  • Numerous friends shared this meme with me after reading about my frustration with ‘webinars.’ Seems like a new medical condition called a Webinarcoma. 😊 pic.twitter.com/0p1SIUXHZl

    — anand mahindra (@anandmahindra) June 5, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इस मीम को साझा करते हुए उन्होंने लिखा, "कई मित्रों ने वेबिनार को लेकर मेरी निराशा के बारे में पढ़कर मुझे ये मीम शेयर किया."

इसके साथ ही उन्होंने इसे एक नई चिकित्सा की स्थिति बताते हुए, 'वेबिनारकोमा' का नाम दिया.

ट्विटर जगत को महिंद्रा का यह ट्वीट काफी भाया और लोग अपने अपने अनुभव साझा करने लगे.

ये भी पढ़ें: जीएसटी परिषद की बैठक 12 जून को, कोविड-19 के राजस्व पर असर की समीक्षा होगी

गौरतलब है कि इसके पहले भी 28 मई को आनंद महिंद्रा वेबिनार को लेकर अपनी निराशा जाहिर कर चुके हैं.

  • If I get one more invitation to a ‘webinar’ I might have a serious meltdown. Is it possible to petition for banishing this word from the dictionary even though it was a relatively recent entrant?? pic.twitter.com/2iBQtqoUa6

    — anand mahindra (@anandmahindra) May 28, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उन्होंने एक ट्वीट कर था कि यदि मुझे के लिए एक और निमंत्रण मिलता है, तो मेरी स्थिति गंभीर हो सकती है. क्या इस शब्द को शब्दकोष से गायब करने के लिए याचिका करना संभव है, भले ही यह अपेक्षाकृत हाल ही में दर्ज किया गया हो?

हैदराबाद: ऐसा लगता है कि जाने माने उद्योगपति आनंद महिंद्रा को 'वेबिनार' कुछ खासा रास नहीं आ रहा है. कोरोना वायरस के प्रकोप और देशव्यापी लॉकडाउन के बीच जहां एक तरफ उद्योग जगत ने मीटिंग्स के लिए वेबिनार के उपयोग में वृद्धि कर दी, वहीं महिंद्रा ने ट्विटर पर एक मीम शेयर कर एक बार फिर इसे लेकर अपनी निराशा जाहिर की.

महिंद्रा ने शुक्रवार को ट्विटर पर मशहूर फिल्म मुगल-ए-आज़म का एक दृश्य साझा किया, जिसमें सलीम अनारकली को उठाने की कोशिश कर रहा है और ऊपर मजाकिया लहजे में लिखा है, "उठो अनारकली वेबिनार खत्म हुआ."

  • Numerous friends shared this meme with me after reading about my frustration with ‘webinars.’ Seems like a new medical condition called a Webinarcoma. 😊 pic.twitter.com/0p1SIUXHZl

    — anand mahindra (@anandmahindra) June 5, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इस मीम को साझा करते हुए उन्होंने लिखा, "कई मित्रों ने वेबिनार को लेकर मेरी निराशा के बारे में पढ़कर मुझे ये मीम शेयर किया."

इसके साथ ही उन्होंने इसे एक नई चिकित्सा की स्थिति बताते हुए, 'वेबिनारकोमा' का नाम दिया.

ट्विटर जगत को महिंद्रा का यह ट्वीट काफी भाया और लोग अपने अपने अनुभव साझा करने लगे.

ये भी पढ़ें: जीएसटी परिषद की बैठक 12 जून को, कोविड-19 के राजस्व पर असर की समीक्षा होगी

गौरतलब है कि इसके पहले भी 28 मई को आनंद महिंद्रा वेबिनार को लेकर अपनी निराशा जाहिर कर चुके हैं.

  • If I get one more invitation to a ‘webinar’ I might have a serious meltdown. Is it possible to petition for banishing this word from the dictionary even though it was a relatively recent entrant?? pic.twitter.com/2iBQtqoUa6

    — anand mahindra (@anandmahindra) May 28, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उन्होंने एक ट्वीट कर था कि यदि मुझे के लिए एक और निमंत्रण मिलता है, तो मेरी स्थिति गंभीर हो सकती है. क्या इस शब्द को शब्दकोष से गायब करने के लिए याचिका करना संभव है, भले ही यह अपेक्षाकृत हाल ही में दर्ज किया गया हो?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.