ETV Bharat / business

सात और शहरों में विमान सेवा शुरू करने की योजना बना रहा है इंडिगो - दरभंगा को जोड़ने वाली उड़ान शुरू

विमानन कंपनी इंडिगो ने मंगलवार को कहा कि फरवरी से लेह, दरभंगा, आगरा, कुरनूल, बरेली, दुर्गापुर और राजकोट को जोड़ने वाली नई उड़ानें शुरू करने की कंपनी की योजना है.

विमानन कंपनी इंडिगो
विमानन कंपनी इंडिगो
author img

By

Published : Jan 12, 2021, 2:21 PM IST

नयी दिल्ली : विमानन कंपनी इंडिगो ने मंगलवार को कहा कि फरवरी से लेह, दरभंगा, आगरा, कुरनूल, बरेली, दुर्गापुर और राजकोट को जोड़ने वाली नई उड़ानें शुरू करने की कंपनी की योजना है.

इंडिगो ने अपने एक बयान में कहा एयरलाइन की योजना फरवरी में लेह और दरभंगा को जोड़ने वाली उड़ान शुरू करने की है. इसके बाद मार्च में कर्नूल और आगरा को, अप्रैल में बरेली और दुर्गापुर को तथा मई में राजकोट को जोड़ने के लिये विमानों का परिचालन शुरू किया जायेगा.'

पढ़ें :DGCA ने इंडिगो को दी विदेशी मार्गों पर PW संचालित नियोस को उड़ाने की अनुमति

गौरतलब है कि यह किफायती विमान कंपनी अभी भारत के 61 शहरों को आपस में जोड़ने के लिये विमानों का परिचालन कर रही है. नयी सेवाएं शुरू होने पर यह संख्या बढ़ कर 68 हो जायेगी.

नयी दिल्ली : विमानन कंपनी इंडिगो ने मंगलवार को कहा कि फरवरी से लेह, दरभंगा, आगरा, कुरनूल, बरेली, दुर्गापुर और राजकोट को जोड़ने वाली नई उड़ानें शुरू करने की कंपनी की योजना है.

इंडिगो ने अपने एक बयान में कहा एयरलाइन की योजना फरवरी में लेह और दरभंगा को जोड़ने वाली उड़ान शुरू करने की है. इसके बाद मार्च में कर्नूल और आगरा को, अप्रैल में बरेली और दुर्गापुर को तथा मई में राजकोट को जोड़ने के लिये विमानों का परिचालन शुरू किया जायेगा.'

पढ़ें :DGCA ने इंडिगो को दी विदेशी मार्गों पर PW संचालित नियोस को उड़ाने की अनुमति

गौरतलब है कि यह किफायती विमान कंपनी अभी भारत के 61 शहरों को आपस में जोड़ने के लिये विमानों का परिचालन कर रही है. नयी सेवाएं शुरू होने पर यह संख्या बढ़ कर 68 हो जायेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.