नई दिल्ली : कोरोना वायरस के ओमीक्रोन वैरिएंट के प्रकोप के कारण आपूर्ति में व्यवधान के बावजूद, जनवरी में भारत के निर्यात ने पिछले साल के इसी महीने के निर्यात की तुलना में करीब 36 प्रतिशत से अधिक की मजबूत वृद्धि दर्ज की है.
इंजीनियरिंग, पेट्रोलियम और रत्न एवं आभूषण जैसे क्षेत्रों के बेहतर प्रदर्शन से देश का कुल निर्यात (वस्तु और सेवा दोनों को मिलाकर) जनवरी 2022 में भारत का कुल निर्यात (वस्तु और सेवा दोनों को मिलाकर) 61.41 बिलियन अमरीकी डॉलर होने का अनुमान है, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 36.76 प्रतिशत और जनवरी, 2020 की तुलना में 38.90 प्रतिशत ज्यादा है.
वाणिज्य मंत्रालय के मंगलवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, जनवरी, 2022 में वस्तु निर्यात 34.50 बिलियन अमेरिकी डॉलर रहा, जबकि जनवरी, 2021 में यह 27.54 बिलियन अमेरिकी डॉलर रहा था, जो 25.28 प्रतिशत की सकारात्मक वृद्धि रही. वहीं जनवरी 2020 की तुलना में जनवरी 2022 में निर्यात में 33.45 प्रतिशत की सकारात्मक वृद्धि दर्ज की गई है.
जनवरी, 2022 में वस्तु आयात 51.93 बिलियन अमरीकी डॉलर रहा, जो जनवरी 2021 में हुए 42.03 बिलियन अमरीकी डॉलर के आयात की तुलना में 23.54 प्रतिशत अधिक है. जनवरी 2022 में आयात में जनवरी 2020 की तुलना में 26.19 प्रतिशत की सकारात्मक वृद्धि दर्ज हुई है.
वहीं, सेवा-व्यापार क्षेत्र में निर्यात जनवरी 2022 में करीब 26.91 बिलियन अमरीकी डॉलर है, जो जनवरी, 2021 (17.37 बिलियन अमरीकी डॉलर) की तुलना में 54.95 प्रतिशत और जनवरी, 2020 (18.36 बिलियन अमरीकी डॉलर) की तुलना में 46.57 प्रतिशत अधिक है.
अप्रैल-जनवरी, 2021-22 की अवधि के दौरान वस्तु आयात 495.75 बिलियन अमरीकी डॉलर रहा था. जबकि एक साल पहले इसी अवधि के दौरान 304.79 बिलियन अमरीकी डॉलर रहा था. इस तरह इसमें 62.65 प्रतिशत की सकारात्मक वृद्धि दर्ज की गई.
पढ़ें- अप्रैल में भारत का निर्यात 30.2 बिलियन बढ़ा, व्यापार घाटा भी बढ़ा
वहीं, आयात और निर्यात के बीच के अंतर को देखते हैं तो व्यापार घाटा इस साल जनवरी में 6.35 अरब डॉलर हो गया है, जबकि पिछले साल जनवरी में 7 अरब डॉलर और जनवरी 2020 में ये 7.83 अरब डॉलर था.