ETV Bharat / business

चीन के बाजार में अपने कृषि और दुग्ध उत्पादों के लिए अधिक जगह चाहता है भारत

author img

By

Published : May 9, 2019, 10:58 PM IST

वाणिज्य सचिव अनूप वाधवान तथा जीएसीसी के उप मंत्री ली गुओ के बीच बृहस्पतिवार को यहां हुई बैठक में इन मुद्दों पर विचार विमर्श हुआ. भारत ने चीन को सूचित किया है कि वह कई वर्षों से 70 देशों को बिना ग्लैंड और बिना हड्डी वाले फ्रोजन मांस का निर्यात कर रहा है.

चीन के बाजार में अपने कृषि और दुग्ध उत्पादों के लिए अधिक जगह चाहता है भारत

नई दिल्ली: भारत ने चीन से कहा है कि वह अपने बाजारों में उसके कृषि और पशुपालन उद्योग से जुड़े उत्पादों को अधिक बाजार पहुंच उपलब्ध कराए. एक अधिकारी ने कहा कि भारत का मानना है कि इससे उसका चीन के साथ व्यापार घाटा कम हो सकेगा.

बीफ(भैंस का मांस), दूध और दुग्ध उत्पादों से संबंधित आवश्यक दस्तावेज चीन के सामान्य सीमाशुल्क प्रशासन (जीएससीसी) के पास जमा कराए गए हैं. चीने मुंहपका और खुरपका बीमारियों की आशंका की वजह से भारत से बीफ के आयात को अनुमति नहीं देता है.

ये भी पढ़ें- कैट ने ऊंचे हवाई किरायों पर जतायी चिंता, रखी मूल्य नियंत्रण लागू करने की मांग

वाणिज्य सचिव अनूप वाधवान तथा जीएसीसी के उप मंत्री ली गुओ के बीच बृहस्पतिवार को यहां हुई बैठक में इन मुद्दों पर विचार विमर्श हुआ. भारत ने चीन को सूचित किया है कि वह कई वर्षों से 70 देशों को बिना ग्लैंड और बिना हड्डी वाले फ्रोजन मांस का निर्यात कर रहा है. अधिकारी ने बताया कि चीन ने कहा है कि वह इस मुद्दे पर गौर करेगा.

बैठक में चीन ने भारत से उसके डेयरी उत्पादों मसलन चॉकलेट और कैंडीज, सेब, नाशपति और गेंदे को अधिक बाजार पहुंच उपलब्ध कराने को कहा. भारत ने सितंबर, 2008 से चीन से चॉकलेट, चॉकलेट उत्पाद, कैंडीज आदि के आयात पर प्रतिबंध लगाया हुआ है.

नई दिल्ली: भारत ने चीन से कहा है कि वह अपने बाजारों में उसके कृषि और पशुपालन उद्योग से जुड़े उत्पादों को अधिक बाजार पहुंच उपलब्ध कराए. एक अधिकारी ने कहा कि भारत का मानना है कि इससे उसका चीन के साथ व्यापार घाटा कम हो सकेगा.

बीफ(भैंस का मांस), दूध और दुग्ध उत्पादों से संबंधित आवश्यक दस्तावेज चीन के सामान्य सीमाशुल्क प्रशासन (जीएससीसी) के पास जमा कराए गए हैं. चीने मुंहपका और खुरपका बीमारियों की आशंका की वजह से भारत से बीफ के आयात को अनुमति नहीं देता है.

ये भी पढ़ें- कैट ने ऊंचे हवाई किरायों पर जतायी चिंता, रखी मूल्य नियंत्रण लागू करने की मांग

वाणिज्य सचिव अनूप वाधवान तथा जीएसीसी के उप मंत्री ली गुओ के बीच बृहस्पतिवार को यहां हुई बैठक में इन मुद्दों पर विचार विमर्श हुआ. भारत ने चीन को सूचित किया है कि वह कई वर्षों से 70 देशों को बिना ग्लैंड और बिना हड्डी वाले फ्रोजन मांस का निर्यात कर रहा है. अधिकारी ने बताया कि चीन ने कहा है कि वह इस मुद्दे पर गौर करेगा.

बैठक में चीन ने भारत से उसके डेयरी उत्पादों मसलन चॉकलेट और कैंडीज, सेब, नाशपति और गेंदे को अधिक बाजार पहुंच उपलब्ध कराने को कहा. भारत ने सितंबर, 2008 से चीन से चॉकलेट, चॉकलेट उत्पाद, कैंडीज आदि के आयात पर प्रतिबंध लगाया हुआ है.

Intro:Body:

मैकडोनाल्ड ने विक्रम बख्शी के साथ अदालत के बाहर समझौता किया

नई दिल्ली: रेस्तरां चलाने वाली अमेरिकी कंपनी मैकडोनाल्ड ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने अपने पूर्व भागीदार विक्रम बख्शाी के साथ अदालत के बाहर समझौता कर लिया है. समझौते के तहत कंपनी ने बख्शी की संयुक्त उद्यम में हिस्सेदारी खरीद ली है. 

संयुक्त उद्यम के तहत दोनों देश के उत्तरी और पूर्वी भाग में रेस्तरां चलाये जा रहे थे. मैकडोनाल्ड और बख्शी का लंबे समय से विवाद चल रहा था. कंपनी ने एक बयान में कहा कि बख्शी के साथ समझौते के बाद कनाट प्लाजा रेस्तरां प्राइवेट लि. (सीपीआरएल) अब पूरी तरह मैकडोनाल्ड इंडिया प्राइवेट लि. (एमआईपीएल) तथा उसकी अनुषंगी (मैकडोनाल्ड ग्लोबल मार्केट एलएलसी) की हो गयी है. 

ये भी पढ़ें- 

समझौते के तहत मैकडोनाल्ड ग्लोबल मार्केट (एमजीएम) ने सीपीआरएल में 50 प्रतिशत इक्विटी हिस्सेदारी खरीदी है. यह हिस्सेदारी शुरू से बख्शाी तथा उनकी संबद्ध इकाई के पास थी. सीपीआरएल मैकडोनाल्ड के उत्तरी और पूर्वी भारत में रेस्तरां का परिचालन करती है. 

हालांकि कंपनी ने सौदे की राशि का खुलासा नहीं किया. इससे पहले, मैकडोनाल्ड और बख्शी ने राष्ट्रीय कंपनी विधि अपीलीय न्यायाधिकरण (एनसीएलएटी) से सोमवार को कहा कि वे अपने पांच साल पुराने विवाद को सुलझाने की दिशा में काम कर रहे हैं.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.