नई दिल्ली : सुंदरबन से ढाका तक यात्रियों को ले जाने के लिए भारत और बांग्लादेश आज से एक क्रूज सेवा शुरु करेंगे. विदेश मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी.
एशिया में बहुध्रुवीयवाद: मुद्दे और चुनौतियां पर एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए, विदेश मंत्रालय में संयुक्त सचिव, विक्रम डोराविस्वामी ने कहा कि इस कदम का उद्देश्य दोनों देशों के बीच अंतर्देशीय जलमार्ग मार्गों को मजबूत करना था.
उन्होंने कहा कि "हमारे पास नदियों के एक निश्चित समूह के उपयोग पर एक प्रोटोकॉल पर हस्ताक्षर करने के साथ अंतर्देशीय जलमार्ग मार्ग हैं. हम अब शुक्रवार से भारत और बांग्लादेश के बीच क्रूज सेवाएं शुरू करने जा रहे हैं. लोग यहां सुंदरबन से लेकर ढाका तक लक्जरी जहाजों में यात्रा कर सकेंगे. जहां दोनों देशों के सीमा बिंदुओं पर उन्हें आवश्यक सीमा औपचारिकताओं से गुजरना होगा.
उन्होंने कहा कि सड़क और रेल के अलावा, भारत और बांग्लादेश के बीच बिजली की भी बहुत मजबूत कनेक्टिविटी है.
उन्होंने कहा, "हमने अंतर्देशीय जलमार्गों का उपयोग करते हुए सामानों की आवाजाही शुरू कर दी है, इसलिए भारत से माल नारायणगंज और ढाका तक सबसे सस्ते संभव रूप में जा सकता है."
उन्होंने यह भी कहा कि भारतीयों को दिए गए 14 लाख वीजा के साथ बांग्लादेश सबसे बड़ा वीजा ऑपरेशन साइट था. लगभग 2.6 मिलियन (26 लाख) बांग्लादेशी नागरिकों ने पिछले साल भारत का दौरा किया.
ये भी पढ़ें : नीतिगत सुधारों से सस्ते घरों की मांग, आपूर्ति को मिलेगा प्रोत्साहन : सीबीआरई