बेंगलुरु : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मौजूदा सीजन में ऑनलाइन फूड डिलीवरी का कारोबार भी तेजी से बढ़ रहा है. रोमांचक मैचों के बीच में बिना एक भी गेंद को मिस किए विभिन्न किस्म के डिशों को भारी छूट के साथ ऑर्डर करने की सुविधा ने ऑनलाइन खाद्य वितरण व्यवसायों को फलने-फूलने में मदद की है.
स्विगी, जोमैटो, उबर ईट्स और फूड पांडा बेंगलुरु में ऑनलाइन फूड डिलीवरी कारोबार के प्रमुख खिलाड़ी हैं, और अधिकांश ऑर्डर मैच के दौरान शाम से लेकर मध्य-रात्रि तक दिए जाते हैं.
बेंगलुरु की एक उपभोक्ता बाजार अनुसंधान कंपनी रेडसीर के अनुसार, आईपीएल के दौरान ऑनलाइन फूड डिलीवरी 18 प्रतिशत बढ़ी है. महानगरों की सूची में बेंगलुरु में सबसे ज्यादा ऑनलाइन ऑर्डर प्राप्त किए जाते हैं, इसके बाद मुंबई, हैदराबाद, चेन्नई और दिल्ली सूची में ऊपर हैं. सर्वेक्षण के अनुसार फ्रेंच फ्राइज और आइस क्रीम सबसे ज्यादा मांग वाले ऑर्डर हैं.
22 साल से भी अधिक समय से फूड शॉप चला रहे चेट्टीस कार्नर के मालिक अनिल शेट्टी ने ईटीवी भारत से कहा कि आईपीएल के दौरान सामान्य के मुकाबले ऑनलाइन ऑर्डर ज्यादा मिलते हैं, सामान्यत: 15-20 प्रतिशत का ही बिजनेस होता है, लेकिन आईपीएल के दौरान यह 40-50 प्रतिशत तक जाता है.
उन्होंने यह भी कहा कि इंग्लैंड में होने वाले क्रिकेट विश्वकप के चलते ऑनलाइन फूड डिलीवरी में वर्तमान की इस बढ़त के आने वाले जून-जुलाई में के दौरान भी जारी रहने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें : भारतीयों निवेशकों का पसंदीदा शहर बनकर उभरा लंदन