नई दिल्ली: आवास ऋण कंपनी एचडीएफसी ने ब्याज दरों में 0.15 प्रतिशत की कटौती की है. ऋण की लागत में आ रही कमी के बीच एचडीएफसी ने आवास ऋण पर ब्याज दरों में कटौती की है. इससे पहले देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) सहित कई अन्य ऋणदाताओं ने ब्जाज दरों में कटौती की है.
कंपनी ने बयान में कहा, "एचडीएफसी ने आवास ऋण पर अपनी खुदरा प्रधान ऋण दर (आरपीएलआर) में 0.15 प्रतिशत की कटौती की है. इसी पर कंपनी का समायोजित दरों वाला आवास ऋण (एआरएचएल) 'बेंचमार्क' होता है. यह कटौती 22 अप्रैल से लागू होगी."
बयान में कहा गया है कि इस कटौती का लाभ एचडीएफसी के सभी मौजूदा खुदरा आवास ऋण ग्राहकों को मिलेगा. वेतनभोगी तबके के लिये इस कटौती के बाद बयाज दरें 7.85 प्रतिशत से लेकर 8.15 प्रतिशत के दायरे में रहेंगी.
ये भी पढ़ें: ट्रक आपरेटरों की मांग, ईंधन के दाम घटाए, टोल संग्रह स्थगित करे सरकार
पिछले कुछ माह के दौरान रिजर्व बैंक और सरकार सुस्त पड़ती अर्थव्यवस्था को रफ्तार देने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं. इससे बैंकिंग प्रणाली में ब्याज दरों में कमी आई है. कोविड-19 महामारी के बीच अर्थव्यवस्था को रफ्तार देने के लिए रिजर्व बैंक ने पिछले महीने नीतिगत दर रेपो में 0.75 प्रतिशत की कटौती की थी.
(पीटीआई-भाषा)