नई दिल्ली : केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने शनिवार को कहा कि गवर्नेंस में सुधार के लिए सरकार क्रिप्टोकरेंसी सहित नई तकनीकों का मूल्यांकन और अन्वेषण करने के लिए खुली है.
वित्त राज्य मंत्री ने उद्यमियों के संगठन - ईओ पंजाब द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद शासन के विभिन्न पहलुओं में प्रौद्योगिकी को अपनाने के एक मजबूत समर्थक हैं.
उन्होंने कहा, 'मुझे यह कहना चाहिए कि हम नवाचार और नई तकनीक का स्वागत करते हैं ... ब्लॉकचेन एक नई उभरती हुई तकनीक है. क्रिप्टोकरेंसी वर्चुअल करेंसी का एक रूप है. मेरा दृढ़ विश्वास है कि हमें हमेशा खुले दिमाग से नए विचारों का मूल्यांकन, अन्वेषण और प्रोत्साहन करना चाहिए.'
डिजिटल मुद्राओं पर आर्थिक मामलों के सचिव की अध्यक्षता में एक उच्च-स्तरीय अंतर-मंत्रालय समिति (आईएमसी) का गठन किया गया था और इसने अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की है.
ये भी पढ़ें : सैन्य कमांडरों के सम्मेलन में हिस्सा लेने केवडिया पहुंचे पीएम मोदी
सरकार आईएमसी की सिफारिशों और विधायी प्रस्ताव पर निर्णय लेगी, और इस प्रक्रिया के बाद संसद में पेश किया जाएगा.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को कहा कि सरकार अभी भी क्रिप्टोकरेंसीज पर अपनी राय तैयार कर रही है और एक कैलिब्रेटेड स्थिति लेगी.