नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शेयर बाजारों में जारी भारी उथल-पुथल को लेकर शुक्रवार को कहा कि सरकार और भारतीय रिजर्व बैंक स्थिति पर कड़ी नजर रखे हुये है.
सीतारमण ने कहा कि सरकार रिजर्व बैंक के साथ मिलकर कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर बाजार में मचे घमासान की निगरानी कर रही है. बीएसई का सेंसेक्स शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में दस प्रतिशत से अधिक टूटने के बाद 1,325.34 अंक मजबूत होकर बंद हुआ.
ये भी पढ़ें- कोरोनावायरस अपडेट: कर्नाटक के सभी मॉल, सिनेमा हॉल, पब और शादी समारोह पर एक हफ्ते के लिए रोक
शुरुआती कारोबार में घरेलू शेयर बाजारों में अभी तक की सबसे बड़ी बिकवाली देखने को मिली, कारोबार शुरू होने के महज 20 मिनट में ही निवेशकों को करीब 12 लाख करोड़ रुपये की चपत लग गयी.
इसके बाद शेयर बाजारों में 45 मिनट के लिये कारोबार बंद कर दिया गया. इससे पहले इस तरह की भारी गिरावट के बाद जनवरी 2008 में शेयर बाजारों में कारोबार बंद किया गया था.
(पीटीआई-भाषा)