हैदराबाद: राखी के त्योहार पर हर भाई के लिए ये खासा महत्वपूर्ण होता है कि वो अपनी बहन को क्या उपहार दें. आमतौर पर इस सूची में कपड़े, चाकलेट, मिठाई और नकद जैसे गिफ्ट ही होते हैं. यहां कुछ ऐसे उपहारों की सूची है जिसे देकर आप अपनी बहन को दे सकते हैं एक वित्तीय सुरक्षा का उपहार.
सोने चांदी में निवेश
राखी के त्योहार पर आप अपनी बहन को उपहार के रूप में सोने-चांदी के आभूषण दे सकते हैं. सोने-चांदी के आभूषण एक व्यक्तिगत उपहार होने के साथ ही निवेश के लिए एक अच्छा माध्यम है और वक्त के साथ इसकी कीमतों में इजाफा की भी संभावना होती है.
सोने-चांदी में निवेश के लिए आभूषण में प्रत्यक्ष निवेश के साथ ही कुछ अन्य माध्यमों में भी आप निवेश कर सकते हैं. मूल्यावान धातु के रूप में दिया गया आपका यह तोहफा आपकी बहन के लिए एक बड़े काम आएगी.
म्यूचुअल फंड में निवेश
आमतौर पर राखी पर भाई बहनों को नगद या चाकलेट जैसे उपहार देते हैं, जबकि आप अपनी को यह राशि नगद न देकर उनके नाम पर म्यूचुअल फंड में निवेश भी कर सकते है. यह राशि न सिर्फ उन्हें एक वित्तीय सुरक्षा का एहसास कराएगी बल्कि विषम परिस्थितियों में उपयोगी साबित होगी.
स्वास्थ्य बीमा
कहा गया है कि स्वास्थ्य से बड़ी कोई पूंजी नहीं होती. तो क्यों न इस राखी अपनी बहन को दें एक अच्छे स्वास्थ्य का तोहफा. एक सर्वे के मुताबिक एक आम भारतीय अपने स्वास्थ्य खर्चे को लेकर हमेशा चिंता में रहता है कि वो इन खर्चों का सामना कर पाएगा कि नहीं.
आज के समय में जहां स्वास्थ्य पर होने वाले अच्छे खासे खर्चे आपकी परेशानी का सबब हन जाते हैं, आप अपनी बहन को अच्छा स्वास्थ्य बीमा उपहार में दे सकते हैं, जो उन्हें आने वाले वित्तीय जोखिमों से बचाएगी.
निवेश के अन्य विकल्प
इन उपहारों के अलावा राखी पर अपनी बहन को निवेश के अन्य उपहार दे सकते हैं. जैसे सीमित अवधि के लिए एफडी में निवेश, बांड या किसी अन्य प्रतिभूति में निवेश इत्यादि.
ये भी पढ़ें: सोना 425 रुपये गिरा, चांदी 690 रुपये टूटी