ETV Bharat / business

जून में ईंधन की बिक्री 1.5 फीसद बढ़ी, जानें वजह

कोविड-19 की वजह से राज्यों में लगे लॉकडाउन (Lockdown) में ढील के साथ भारत में जून में ईंधन की मांग फिर से बढ़ गयी. इससे पहले मई में नौ महीनों में ईंधन की मांग सबसे कम रही थी.

जून
जून
author img

By

Published : Jul 10, 2021, 3:39 PM IST

नई दिल्ली : पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय (Ministry of Petroleum and Natural Gas) के पेट्रोलियम योजना एवं विश्लेषण प्रकोष्ठ (पीपीएसी) के आंकड़े के मुताबिक जून, 2020 के मुकाबले इस साल जून में ईंधन की खपत 1.5 फीसद की वृद्धि के साथ 1.63 करोड़ टन रही. जून में पेट्रोल की बिक्री सालाना आधार पर 5.6 फीसद की वृद्धि के साथ 24 लाख टन थी. मई के 19.9 लाख टन की बिक्री से यह 21 फीसद की वृद्धि है.

देश में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले ईंधन डीजल की बिक्री मई से 12 फीसद बढ़कर 62 लाख टन हो गयी लेकिन यह जून, 2020 से 1.5 फीसद और जून 2019 से 18.8 फीसद कम है. इस साल मार्च के बाद पहली बार किसी महीने में ईंधन की मांग में वृद्धि दर्ज की गयी है.

कोविड-19 की दूसरी लहर के शुरू होने से पहले इस साल मार्च में ईंधन की मांग सामान्य स्तर के आसपास पहुंच गयी थी. लेकिन महामारी का प्रकोप बढ़ने के साथ अलग-अलग राज्यों में लॉकडाउन (Lockdown) लगने की वजह से वाहनों की आवाजाही कम हो गयी और साथ ही आर्थिक गतिविधि पर असर पड़ा जिससे ईंधन की मांग कम हो गयी.

मई में ईंधन की खपत अगस्त, 2020 के बाद से सबसे कम थी. महामारी की दूसरी लहर का प्रकोप कम होने के साथ देश के अलग-अलग हिस्सों में लॉकडाउन में ढील दिए जाने की वजह से जून में ईंधन की मांग में तेजी आयी. पिछले महीने तत्कालीन पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा था कि भारत में ईंधन की मांग 2021 के अंत तक महामारी पूर्व के स्तर पर लौट आएगी.

इनकी तुलना में रसोई गैस एकमात्र ऐसा ईंधन है जिसकी खपत पहले लॉकडाउन में भी बढ़ी थी. वहीं जून में इसकी बिक्री 9.7 फीसद की वृद्धि के साथ 22.6 लाख टन थी. जून, 2019 से इसमें 26.3 फीसद की वृद्धि देखी गयी.

यात्रा संबंधी रोक की वजह से विमान सेवाओं अभी पूर्ण रूप से चालू नहीं हुई हैं. जून में विमान ईंधन यानी एटीएफ की बिक्री 2,58,000 टन रही. इसमें सालान आधार पर 16.2 फीसद की वृद्धि देखी गयी लेकिन यह जून 2019 की तुलना में 61.7 फीसद कम है.

इसे भी पढ़ें : पेटीएम ने पेश किया पोस्‍टपेड मिनी, 1000 रुपये तक के छोटे कर्ज की सुविधा

नाफ्था की बिक्री लगभग 3.1 फीसद घटकर 11.9 लाख टन हो गयी, जबकि सड़क बनाने में इस्तेमाल किए जाने वाले बिटुमेन की बिक्री 32 फीसद घटकर 5,09,000 टन हो गयी.
(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली : पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय (Ministry of Petroleum and Natural Gas) के पेट्रोलियम योजना एवं विश्लेषण प्रकोष्ठ (पीपीएसी) के आंकड़े के मुताबिक जून, 2020 के मुकाबले इस साल जून में ईंधन की खपत 1.5 फीसद की वृद्धि के साथ 1.63 करोड़ टन रही. जून में पेट्रोल की बिक्री सालाना आधार पर 5.6 फीसद की वृद्धि के साथ 24 लाख टन थी. मई के 19.9 लाख टन की बिक्री से यह 21 फीसद की वृद्धि है.

देश में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले ईंधन डीजल की बिक्री मई से 12 फीसद बढ़कर 62 लाख टन हो गयी लेकिन यह जून, 2020 से 1.5 फीसद और जून 2019 से 18.8 फीसद कम है. इस साल मार्च के बाद पहली बार किसी महीने में ईंधन की मांग में वृद्धि दर्ज की गयी है.

कोविड-19 की दूसरी लहर के शुरू होने से पहले इस साल मार्च में ईंधन की मांग सामान्य स्तर के आसपास पहुंच गयी थी. लेकिन महामारी का प्रकोप बढ़ने के साथ अलग-अलग राज्यों में लॉकडाउन (Lockdown) लगने की वजह से वाहनों की आवाजाही कम हो गयी और साथ ही आर्थिक गतिविधि पर असर पड़ा जिससे ईंधन की मांग कम हो गयी.

मई में ईंधन की खपत अगस्त, 2020 के बाद से सबसे कम थी. महामारी की दूसरी लहर का प्रकोप कम होने के साथ देश के अलग-अलग हिस्सों में लॉकडाउन में ढील दिए जाने की वजह से जून में ईंधन की मांग में तेजी आयी. पिछले महीने तत्कालीन पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा था कि भारत में ईंधन की मांग 2021 के अंत तक महामारी पूर्व के स्तर पर लौट आएगी.

इनकी तुलना में रसोई गैस एकमात्र ऐसा ईंधन है जिसकी खपत पहले लॉकडाउन में भी बढ़ी थी. वहीं जून में इसकी बिक्री 9.7 फीसद की वृद्धि के साथ 22.6 लाख टन थी. जून, 2019 से इसमें 26.3 फीसद की वृद्धि देखी गयी.

यात्रा संबंधी रोक की वजह से विमान सेवाओं अभी पूर्ण रूप से चालू नहीं हुई हैं. जून में विमान ईंधन यानी एटीएफ की बिक्री 2,58,000 टन रही. इसमें सालान आधार पर 16.2 फीसद की वृद्धि देखी गयी लेकिन यह जून 2019 की तुलना में 61.7 फीसद कम है.

इसे भी पढ़ें : पेटीएम ने पेश किया पोस्‍टपेड मिनी, 1000 रुपये तक के छोटे कर्ज की सुविधा

नाफ्था की बिक्री लगभग 3.1 फीसद घटकर 11.9 लाख टन हो गयी, जबकि सड़क बनाने में इस्तेमाल किए जाने वाले बिटुमेन की बिक्री 32 फीसद घटकर 5,09,000 टन हो गयी.
(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.