ETV Bharat / business

उद्योग जगत से बातचीत के बाद तय होगा एफटीए : पीयूष गोयल - वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल

भारत और ऑस्ट्रेलिया ने एक संयुक्त बयान में कहा कि दोनों देश ने व्यापारिक संबंधों को नई ऊंचाई पर ले जाने के लिए इस साल के आखिरी में एक समझौते को अंतिम रूप देने का लक्ष्य तय किया है.

ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष डैन तेहान
ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष डैन तेहान
author img

By

Published : Aug 27, 2021, 4:10 PM IST

नई दिल्ली : भारत और ऑस्ट्रेलिया ने जारी एक संयुक्त बयान में कहा कि दोनों देशों ने आपसी व्यापार संबंधों को नई ऊंचाई पर ले जाने के लिए दिसंबर 2021 तक एक समझौते को अंतिम रूप देने का लक्ष्य तय किया है. वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और उनके ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष डैन तेहान के बीच गुरूवार को हुई बैठक में इस पर सहमति बनी.

दोनों मंत्रियों ने अपने अधिकारियों को बातचीत में तेजी लाने का निर्देश दिया है और द्विपक्षीय व्यापक आर्थिक सहयोग समझौते (सीईसीए) को जल्द किसी मुकाम तक पहुंचाने पर चर्चा की है.

बयान में कहा गया, इस संबंध में मंत्रियों ने अधिकारियों को बातचीत में तेजी लाने और वस्तुओं तथा सेवाओं के द्विपक्षीय व्यापार को उदार बनाने के लिए दिसंबर 2021 तक एक अंतरिम समझौते को अंतिम रूप देने के लिए जितनी बार जरूरी हो, बैठक करने का निर्देश दिया है.

इसे भी पढ़ें-बिजली मंत्री ने केंद्रीय मंत्रियों, मुख्यमंत्रियों से की अपील-इलेक्ट्रिक वाहन अपनाएं

बयान के मुताबिक दोनों नेताओं ने एक पूर्ण सीईसीए की दिशा में एक अंतरिम समझौते के संभावित अवसरों और प्रभावों पर विचार-विमर्श करने का फैसला भी किया.

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली : भारत और ऑस्ट्रेलिया ने जारी एक संयुक्त बयान में कहा कि दोनों देशों ने आपसी व्यापार संबंधों को नई ऊंचाई पर ले जाने के लिए दिसंबर 2021 तक एक समझौते को अंतिम रूप देने का लक्ष्य तय किया है. वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और उनके ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष डैन तेहान के बीच गुरूवार को हुई बैठक में इस पर सहमति बनी.

दोनों मंत्रियों ने अपने अधिकारियों को बातचीत में तेजी लाने का निर्देश दिया है और द्विपक्षीय व्यापक आर्थिक सहयोग समझौते (सीईसीए) को जल्द किसी मुकाम तक पहुंचाने पर चर्चा की है.

बयान में कहा गया, इस संबंध में मंत्रियों ने अधिकारियों को बातचीत में तेजी लाने और वस्तुओं तथा सेवाओं के द्विपक्षीय व्यापार को उदार बनाने के लिए दिसंबर 2021 तक एक अंतरिम समझौते को अंतिम रूप देने के लिए जितनी बार जरूरी हो, बैठक करने का निर्देश दिया है.

इसे भी पढ़ें-बिजली मंत्री ने केंद्रीय मंत्रियों, मुख्यमंत्रियों से की अपील-इलेक्ट्रिक वाहन अपनाएं

बयान के मुताबिक दोनों नेताओं ने एक पूर्ण सीईसीए की दिशा में एक अंतरिम समझौते के संभावित अवसरों और प्रभावों पर विचार-विमर्श करने का फैसला भी किया.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.