ETV Bharat / business

खुद की सोच के प्रचार से राष्ट्र का नुकसान हो सकता है, बजाज की टिप्पणियों पर वित्त मंत्री

वित्त मंत्री सीतारमण के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया में तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है. शनिवार शाम को इकोनोमिक टाइम्स के ईटी प़ुरस्कार वितरण समाराह में शाह के अलावा रेल, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और सीतारमण भी थीं.

business news, finance minister, rahul bajaj, nirmala sitharaman, piyush goyal, कारोबार न्यूज, वित्त मंत्री, निर्मला सीतारमण, पीयूष गोयल, राहुल बजाज
बजाज की टिप्पणियों पर वित्त मंत्रा का जवाब, अपनी खुद की सोच के प्रचार से राष्ट्र का नुकसान हो सकता है
author img

By

Published : Dec 2, 2019, 7:02 PM IST

Updated : Dec 2, 2019, 9:55 PM IST

नई दिल्ली: उद्योगपति राहुल बजाज की टिप्पणी पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि अपनी खुद की राय का प्रचार करने से "राष्ट्रीय हित का नुकसान हो सकता है." बजाज ने पिछले दिनों मुंबई में एक समारोह में गृहमंत्री अमित शाह और कुछ अन्य वारिष्ठ मंत्रियों के सामने नरेन्द्र मोदी सरकार की आलोचना करते हुए कहा था कि इस एस समय उद्योग जगत को सरकार के खिलाफ कुछ बोलने में डर लगता है.

वित्त मंत्री सीतारमण के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया में तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है. शनिवार शाम को इकोनोमिक टाइम्स के ईटी प़ुरस्कार वितरण समाराह में शाह के अलावा रेल, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और सीतारमण भी थीं.

शाह ने बजाज की बात का जवाब देते हुए कहा था कि किसी को भी किसी चीज से डरने की जरूरत नहीं है. मीडिया में नरेंद्र मोदी सरकार की लगातार आलोचना होती रही है.

गृह मंत्री ने यह भी कहा था कि "यदि आप कहते हैं कि इस तरह का माहौल है तो हमें इसमें सुधार करने के लिए काम करने की जरूरत है."

बायोकॉन की चेयरपर्सन किरण मजूमदार शा ने बजाज की बात का सोमवार को समर्थन किया. उन्होंने कहा कि सरकार भारतीय उद्योग जगत को 'अछूत' समझती है और अर्थव्यवस्था को लेकर किसी तरह की आलोचना को सुनना नहीं चाहती है.

रविवार को ट्वीट कर शा ने कहा, "उम्मीद है कि सरकार भारतीय उद्योग जगत से बात करेगी और उपभोग और वृद्धि को प्रोत्साहन के लिए कोई समाधान निकालेगी."

business news, finance minister, rahul bajaj, nirmala sitharaman, piyush goyal, कारोबार न्यूज, वित्त मंत्री, निर्मला सीतारमण, पीयूष गोयल, राहुल बजाज
किरण मजूमदार शा का ट्वीट

इसके तत्काल बाद सीतारमण ने ईटी कार्यक्रम का वीडियो जारी करते हुये कहा, "किस प्रकार गृह मंत्री अमित शाह ने राहुल बजाज द्वारा उठाए गए मुद्दों का जवाब दिया. सवालों और आलोचना को सुना गया और उनका जवाब-समाधान दिया गया."

उन्होंने कहा, "किसी की निजी सोच को फैलाने के बजाय बेहतर यही होगा कि जवाब मांगा जाये. इस तरह का प्रसार तेज होने से राष्ट्र हित को नुकसान पहुंच सकता है."

business news, finance minister, rahul bajaj, nirmala sitharaman, piyush goyal, कारोबार न्यूज, वित्त मंत्री, निर्मला सीतारमण, पीयूष गोयल, राहुल बजाज
निर्मला सीतारमण का ट्वीट

सीतारमण के इस बयान के बाद कांग्रेस ने सरकार की आलोचना की है. कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने कहा, "राहुल बजाज ने सिर्फ यह कहा था कि उद्योग जगत सरकार की आलोचना करने से डरता है."

सिब्बल ने ट्वीट कर सवाल किया, "क्या आपकी तारीफ करना ही राष्ट्रीय हित है." उनकी पार्टी के प्रवक्ता सलमान अनीस सोज ने कहा कि केवल असुरक्षित, अक्षम और असहिष्णु सरकार ही किसी आलोचना को राष्ट्रीय हित से जोड़ने तक नीचे गिर सकती है."

business news, finance minister, rahul bajaj, nirmala sitharaman, piyush goyal, कारोबार न्यूज, वित्त मंत्री, निर्मला सीतारमण, पीयूष गोयल, राहुल बजाज
कपिल सिब्बल का ट्वीट

रेलवे एवं वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने बजाज की टिप्पणी के बाद शाह के जवाब का हवाला देते हुए कहा कि कोई डर नहीं है.

business news, finance minister, rahul bajaj, nirmala sitharaman, piyush goyal, कारोबार न्यूज, वित्त मंत्री, निर्मला सीतारमण, पीयूष गोयल, राहुल बजाज
पीयूष गोयल का ट्वीट

गोयल ने ट्वीट किया, "बजाज के इस दावे कि लोग अपनी बात कहने से डरते हैं, पर गृह मंत्री अमित शाह की प्रतिक्रिया देखें." "आपका सवाल सुनने के बाद मुझे संदेह है कि कोई आपके इस दावे को मानेगा कि लोग डरते हैं."
ये भी पढ़ें: पेट्रोल और डीजल पर कर में कटौती का कोई प्रस्ताव नहीं: सरकार

नई दिल्ली: उद्योगपति राहुल बजाज की टिप्पणी पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि अपनी खुद की राय का प्रचार करने से "राष्ट्रीय हित का नुकसान हो सकता है." बजाज ने पिछले दिनों मुंबई में एक समारोह में गृहमंत्री अमित शाह और कुछ अन्य वारिष्ठ मंत्रियों के सामने नरेन्द्र मोदी सरकार की आलोचना करते हुए कहा था कि इस एस समय उद्योग जगत को सरकार के खिलाफ कुछ बोलने में डर लगता है.

वित्त मंत्री सीतारमण के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया में तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है. शनिवार शाम को इकोनोमिक टाइम्स के ईटी प़ुरस्कार वितरण समाराह में शाह के अलावा रेल, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और सीतारमण भी थीं.

शाह ने बजाज की बात का जवाब देते हुए कहा था कि किसी को भी किसी चीज से डरने की जरूरत नहीं है. मीडिया में नरेंद्र मोदी सरकार की लगातार आलोचना होती रही है.

गृह मंत्री ने यह भी कहा था कि "यदि आप कहते हैं कि इस तरह का माहौल है तो हमें इसमें सुधार करने के लिए काम करने की जरूरत है."

बायोकॉन की चेयरपर्सन किरण मजूमदार शा ने बजाज की बात का सोमवार को समर्थन किया. उन्होंने कहा कि सरकार भारतीय उद्योग जगत को 'अछूत' समझती है और अर्थव्यवस्था को लेकर किसी तरह की आलोचना को सुनना नहीं चाहती है.

रविवार को ट्वीट कर शा ने कहा, "उम्मीद है कि सरकार भारतीय उद्योग जगत से बात करेगी और उपभोग और वृद्धि को प्रोत्साहन के लिए कोई समाधान निकालेगी."

business news, finance minister, rahul bajaj, nirmala sitharaman, piyush goyal, कारोबार न्यूज, वित्त मंत्री, निर्मला सीतारमण, पीयूष गोयल, राहुल बजाज
किरण मजूमदार शा का ट्वीट

इसके तत्काल बाद सीतारमण ने ईटी कार्यक्रम का वीडियो जारी करते हुये कहा, "किस प्रकार गृह मंत्री अमित शाह ने राहुल बजाज द्वारा उठाए गए मुद्दों का जवाब दिया. सवालों और आलोचना को सुना गया और उनका जवाब-समाधान दिया गया."

उन्होंने कहा, "किसी की निजी सोच को फैलाने के बजाय बेहतर यही होगा कि जवाब मांगा जाये. इस तरह का प्रसार तेज होने से राष्ट्र हित को नुकसान पहुंच सकता है."

business news, finance minister, rahul bajaj, nirmala sitharaman, piyush goyal, कारोबार न्यूज, वित्त मंत्री, निर्मला सीतारमण, पीयूष गोयल, राहुल बजाज
निर्मला सीतारमण का ट्वीट

सीतारमण के इस बयान के बाद कांग्रेस ने सरकार की आलोचना की है. कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने कहा, "राहुल बजाज ने सिर्फ यह कहा था कि उद्योग जगत सरकार की आलोचना करने से डरता है."

सिब्बल ने ट्वीट कर सवाल किया, "क्या आपकी तारीफ करना ही राष्ट्रीय हित है." उनकी पार्टी के प्रवक्ता सलमान अनीस सोज ने कहा कि केवल असुरक्षित, अक्षम और असहिष्णु सरकार ही किसी आलोचना को राष्ट्रीय हित से जोड़ने तक नीचे गिर सकती है."

business news, finance minister, rahul bajaj, nirmala sitharaman, piyush goyal, कारोबार न्यूज, वित्त मंत्री, निर्मला सीतारमण, पीयूष गोयल, राहुल बजाज
कपिल सिब्बल का ट्वीट

रेलवे एवं वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने बजाज की टिप्पणी के बाद शाह के जवाब का हवाला देते हुए कहा कि कोई डर नहीं है.

business news, finance minister, rahul bajaj, nirmala sitharaman, piyush goyal, कारोबार न्यूज, वित्त मंत्री, निर्मला सीतारमण, पीयूष गोयल, राहुल बजाज
पीयूष गोयल का ट्वीट

गोयल ने ट्वीट किया, "बजाज के इस दावे कि लोग अपनी बात कहने से डरते हैं, पर गृह मंत्री अमित शाह की प्रतिक्रिया देखें." "आपका सवाल सुनने के बाद मुझे संदेह है कि कोई आपके इस दावे को मानेगा कि लोग डरते हैं."
ये भी पढ़ें: पेट्रोल और डीजल पर कर में कटौती का कोई प्रस्ताव नहीं: सरकार

Intro:Body:

 


Conclusion:
Last Updated : Dec 2, 2019, 9:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.