नई दिल्ली: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शुक्रवार को 2019-20 में मंत्रालयों द्वारा कुल कैपएक्स की समीक्षा करने के लिए चयनित प्रमुख मंत्रालयों के सचिवों और वित्तीय सलाहकारों के साथ दिल्ली में एक बैठक आयोजित करेंगी.
इस बैठक का मुख्य एजेंडा अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करने और निवेश को आगे बढ़ाने के उपायों पर चर्चा करना है.
वर्तमान वित्तीय वर्ष में पूंजी व्यय के लिए भविष्य की योजना पर भी चर्चा होने की संभावना है.
कैपएक्स पूंजी व्यय को संदर्भित करता है. यह तब होता है जब कोई व्यवसाय ऐसी परिसंपत्तियों का अधिग्रहण करता है जो वर्तमान कर वर्ष से परे फायदेमंद हो सकती हैं.
ये भी पढ़ें: त्योहारी मौसम में खपत बढ़ने से पटरी पर लौटेगी आर्थिक गतिविधियां: सीतारमण
यह बैठक सीतारमण ने देश के प्रभावी कॉर्पोरेट कर की दर को 35 प्रतिशत से घटाकर 25 प्रतिशत करने की घोषणा के के कुछ दिन बाद हो रही है. ऐसी कंपनियों के लिए जो किसी अन्य प्रोत्साहन या कमीशन का लाभ नहीं उठाती हैं, उनके लिए मंत्रालय ने प्रभावी कर की दर सिर्फ 22 प्रतिशत कर दी है.