नई दिल्ली : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) शनिवार को सार्वजनिक और निजी क्षेत्र की बीमा कंपनियों के प्रमुखों के साथ बैठक करेंगी.
यह बैठक कोरोना वायरस (Corona Virus) महामारी के बीच प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) के तहत के दावों के तेजी से निपटान पर विचार को बुलाई गई है.
वित्त मंत्रालय (Finance ministry) ने कई ट्वीट के जरिये कहा कि इस बैठक में इन योजनाओं के तहत दावों के निपटान की प्रक्रियाओं और दस्तावेजीकरण को सुगम करने पर विचार किया जाएगा. पांच मई तक पीएमएसबीवाई के कुल नामांकन 23.37 करोड़ थे. वहीं पीएमजेजेबीवाई के तहत यह आंकड़ा 10.33 करोड़ था.
ये भी पढ़ें : नीति आयोग ने पेश की निजीकरण सूची, इन बैंकों के नाम हैं शामिल
एक अन्य ट्वीट में कहा गया है कि 2014 से नरेंद्र मोदी सरकार ने लोगों को सशक्त करने के लिए कई वित्तीय समावेशन पहल की हैं. ट्वीट में कहा गया है कि प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत बैंकिंग नेटवर्क का विस्तार हुआ है और 42 करोड़ बैंक खाते खोले गए हैं.
(पीटीआई-भाषा)