ETV Bharat / business

उच्च निर्यात के बीच फियो ने की रिफंड दरों में स्पष्टता की मांग - फियो

मार्च 2021 में देश का निर्यात कारोबार एक साल पहले के इसी माह के मुकाबले 58.50 प्रतिशत बढ़कर 34 अरब डॉलर पर पहुंच गया. निर्यातकों ने सरकार से आग्रह किया है कि निर्यातकों के दिलोदिमाग में व्याप्त अनिश्चितता को दूर करने के लिये जल्द से जल्द आरओडीटीईपी दरों को अधिसूचित कर दिया जाना चाहिये. वरिष्ठ संवाददाता कृष्णानन्द त्रिपाठी का लेख.

उच्च निर्यात के बीच फियो ने की रिफंड दरों में स्पष्टता की मांग
उच्च निर्यात के बीच फियो ने की रिफंड दरों में स्पष्टता की मांग
author img

By

Published : Apr 3, 2021, 7:53 PM IST

नई दिल्ली : देश के निर्यातक संघों के महासंघ 'फियो' ने सरकार से नई विदेश व्यापार नीति (एफटीपी) की जल्द घोषणा करने की मांग करते हुये चालू वित्त वर्ष के लिये 350 अरब डॉलर का निर्यात लक्ष्य तय करने पर जोर दिया है.

फियो के अध्यक्ष शरद कुमार सर्राफ ने मार्च महीने में निर्यात कारोबार में हासिल 58.50 प्रतिशत की जोरदार वृद्धि को न केवल निर्यात क्षेत्र के लिये बेहतर बताया है, बल्कि इसे समूची अर्थव्यवस्था में पुनरुद्धार का संकेत करार दिया है. मार्च 2021 में देश का निर्यात कारोबार एक साल पहले के इसी माह के मुकाबले 58.50 प्रतिशत बढ़कर 34 अरब डॉलर पर पहुंच गया.

सर्राफ ने कहा कि निर्यात के इस रुझान को बनाये रखने की जरूरत है. ऐसे समय जब देश और दुनिया कोविड-19 महामारी की चुनौती का सामना कर रही थी, ऐसे कठिन वर्ष 2020-21 में देश का निर्यात 290 अरब डॉलर से ऊपर पहुंच जाना अपने आप में उत्साहपूर्ण है.

हालांकि, एक साल पहले के मुकाबले यह 7.4 प्रतिशत कम रहा है. इससे पिछले वर्ष 313.36 अरब डॉलर का निर्यात किया गया था. वहीं इस दौरान आयात 18 प्रतिशत घटकर 388.92 अरब डॉलर रहा. इससे पिछले साल 2019- 20 में 474.71 अरब डॉलर का आयात किया गया था.

आरओडीटीईपी दरों को सूचित करें : फियो

निर्यातकों ने कहा कि सरकार को तत्काल रूप से आरओडीटीईपी दरों को बनाए रखने के लिए सूचित करना चाहिए क्योंकि विदेशी खरीदारों के साथ नए अनुबंधों को अंतिम रूप देने से पहले शुल्क वापसी दरों पर अनिश्चितता को दूर करना महत्वपूर्ण है.

एक्सपोर्ट प्रोडक्ट्स (आरओडीटीईपी) स्कीम पर ड्यूटी और टैक्स की छूट को इस साल जनवरी में देश के निर्यात का समर्थन करने के लिए लागू किया गया था, जिसे कोविड-19 वैश्विक महामारी के प्रकोप से कड़ी टक्कर मिली थी.

गुरुवार को, वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने व्यापार नीति को छह महीने के लिए और बढ़ा दिया, सितंबर 2021 तक, लेकिन आरओडीटीईपी दरों को अधिसूचित नहीं किया.

सर्राफ ने कहा, 'सरकार को सितंबर 2021 के बाद नए एफटीपी की घोषणा, कंटेनरों की पर्याप्त उपलब्धता, आरओडीटीईपी के लिए आवश्यक धनराशि जारी करने सहित कुछ प्रमुख मुद्दों पर ध्यान देना चाहिए.'

निर्यातक एमईआईएस, एसईआईएस योजनाओं के लिए अधिक धन चाहते हैं

उद्योग लॉबी समूह ने दो अन्य योजनाओं मर्चेंडाइज एक्सपोर्ट फॉर इंडिया स्कीम (एमईआईएस), इंडिया एक्सपोर्ट से सर्विस एक्सपोर्ट (एसईआईएस) के लिए पर्याप्त आवंटन की भी मांग की, जो निर्यातकों को अवसंरचनात्मक अक्षमताओं और संबद्ध लागतों को ऑफसेट करने के लिए पुरस्कार प्रदान करने के लिए तैयार किया गया है.

ईटीवी भारत के साथ बातचीत में, सर्राफ ने उच्च माल ढुलाई शुल्क और पर्याप्त कंटेनरों की उपलब्धता की कमी का मुद्दा उठाया था, जिन्होंने निर्यात क्षमता को बाधित किया है.

सर्राफ ने सरकार से जोखिमपूर्ण निर्यातकों द्वारा सामना किए जाने वाले मुद्दों को हल करने का आग्रह किया और एकीकृत जीएसटी (आईजीएसटी) की सहज वापसी की निरंतरता की मांग की.

निर्यातकों ने निर्यात उत्पादों में दोहरे अंकों की वृद्धि हासिल करने के लिए भारत में बने उत्पादों के विपणन और अन्य अड़चनों को दूर करने के लिए एक विशेष निर्यात विकास कोष (ईडीएफ) के निर्माण की भी मांग की.

ये भी पढ़ें : ओप्पो भारत में 3 सेकेंड में करता है 1 स्मार्टफोन का निर्माण

नई दिल्ली : देश के निर्यातक संघों के महासंघ 'फियो' ने सरकार से नई विदेश व्यापार नीति (एफटीपी) की जल्द घोषणा करने की मांग करते हुये चालू वित्त वर्ष के लिये 350 अरब डॉलर का निर्यात लक्ष्य तय करने पर जोर दिया है.

फियो के अध्यक्ष शरद कुमार सर्राफ ने मार्च महीने में निर्यात कारोबार में हासिल 58.50 प्रतिशत की जोरदार वृद्धि को न केवल निर्यात क्षेत्र के लिये बेहतर बताया है, बल्कि इसे समूची अर्थव्यवस्था में पुनरुद्धार का संकेत करार दिया है. मार्च 2021 में देश का निर्यात कारोबार एक साल पहले के इसी माह के मुकाबले 58.50 प्रतिशत बढ़कर 34 अरब डॉलर पर पहुंच गया.

सर्राफ ने कहा कि निर्यात के इस रुझान को बनाये रखने की जरूरत है. ऐसे समय जब देश और दुनिया कोविड-19 महामारी की चुनौती का सामना कर रही थी, ऐसे कठिन वर्ष 2020-21 में देश का निर्यात 290 अरब डॉलर से ऊपर पहुंच जाना अपने आप में उत्साहपूर्ण है.

हालांकि, एक साल पहले के मुकाबले यह 7.4 प्रतिशत कम रहा है. इससे पिछले वर्ष 313.36 अरब डॉलर का निर्यात किया गया था. वहीं इस दौरान आयात 18 प्रतिशत घटकर 388.92 अरब डॉलर रहा. इससे पिछले साल 2019- 20 में 474.71 अरब डॉलर का आयात किया गया था.

आरओडीटीईपी दरों को सूचित करें : फियो

निर्यातकों ने कहा कि सरकार को तत्काल रूप से आरओडीटीईपी दरों को बनाए रखने के लिए सूचित करना चाहिए क्योंकि विदेशी खरीदारों के साथ नए अनुबंधों को अंतिम रूप देने से पहले शुल्क वापसी दरों पर अनिश्चितता को दूर करना महत्वपूर्ण है.

एक्सपोर्ट प्रोडक्ट्स (आरओडीटीईपी) स्कीम पर ड्यूटी और टैक्स की छूट को इस साल जनवरी में देश के निर्यात का समर्थन करने के लिए लागू किया गया था, जिसे कोविड-19 वैश्विक महामारी के प्रकोप से कड़ी टक्कर मिली थी.

गुरुवार को, वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने व्यापार नीति को छह महीने के लिए और बढ़ा दिया, सितंबर 2021 तक, लेकिन आरओडीटीईपी दरों को अधिसूचित नहीं किया.

सर्राफ ने कहा, 'सरकार को सितंबर 2021 के बाद नए एफटीपी की घोषणा, कंटेनरों की पर्याप्त उपलब्धता, आरओडीटीईपी के लिए आवश्यक धनराशि जारी करने सहित कुछ प्रमुख मुद्दों पर ध्यान देना चाहिए.'

निर्यातक एमईआईएस, एसईआईएस योजनाओं के लिए अधिक धन चाहते हैं

उद्योग लॉबी समूह ने दो अन्य योजनाओं मर्चेंडाइज एक्सपोर्ट फॉर इंडिया स्कीम (एमईआईएस), इंडिया एक्सपोर्ट से सर्विस एक्सपोर्ट (एसईआईएस) के लिए पर्याप्त आवंटन की भी मांग की, जो निर्यातकों को अवसंरचनात्मक अक्षमताओं और संबद्ध लागतों को ऑफसेट करने के लिए पुरस्कार प्रदान करने के लिए तैयार किया गया है.

ईटीवी भारत के साथ बातचीत में, सर्राफ ने उच्च माल ढुलाई शुल्क और पर्याप्त कंटेनरों की उपलब्धता की कमी का मुद्दा उठाया था, जिन्होंने निर्यात क्षमता को बाधित किया है.

सर्राफ ने सरकार से जोखिमपूर्ण निर्यातकों द्वारा सामना किए जाने वाले मुद्दों को हल करने का आग्रह किया और एकीकृत जीएसटी (आईजीएसटी) की सहज वापसी की निरंतरता की मांग की.

निर्यातकों ने निर्यात उत्पादों में दोहरे अंकों की वृद्धि हासिल करने के लिए भारत में बने उत्पादों के विपणन और अन्य अड़चनों को दूर करने के लिए एक विशेष निर्यात विकास कोष (ईडीएफ) के निर्माण की भी मांग की.

ये भी पढ़ें : ओप्पो भारत में 3 सेकेंड में करता है 1 स्मार्टफोन का निर्माण

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.