ETV Bharat / business

एलन मस्क के एक ट्विट ने बदल दी इस कंपनी की तकदीर, शेयर की कीमतों में हुआ 500 फीसदी का इजाफा - एलन मस्क

दुनिया के सबसे रईस आदमी एलन मस्क के ट्वीट के बाद एक मैसेजिंग सेवा प्रदाता सिग्नल के उपभोक्ता में भारी बढ़त दर्ज की गई.

एलन मस्क ने कहा 'यूज सिग्नल', शेयर की कीमतों में हुई 500 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी
एलन मस्क ने कहा 'यूज सिग्नल', शेयर की कीमतों में हुई 500 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी
author img

By

Published : Jan 8, 2021, 6:09 PM IST

Updated : Jan 12, 2021, 7:48 PM IST

हैदराबाद : नए नए दुनिया के सबसे अमीर आदमी बने एलन मस्क ने सोचा भी नहीं होगा, उनका एक ट्वीट एक कंपनी के लिए इतना फायदेमंद होने वाला है. हम बात कर रहे हैं मैसेजिंग सेवा प्रदाता सिग्नल की. अचनाक से इतने सारे लोगों ने इसका इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है कि कंपनी को ट्वीट कर इसकी जानकारी देनी पड़ी.

दरअसल एलन मस्क ने गुरुवार को ट्वीट किया - यूज सिग्नल. इसके बाद से ही लोगों ने जमकर इसे इंस्टाल करना शुरू कर दिया.

अचानक आए उपभोक्ताओं की इस भीड़ के लिए कंपनी का सर्वर तैयार नहीं था. जिस कारण लोगों को वेरिफिकेशन कोड मिलने में देरी का सामना करना पड़ रहा था.

कुछ ही देर में सिग्नल ने अपने ट्वीटर हैंडल से जानकारी दी कि काफी सारे नए लोग सिग्नल से जुड़ना चाह रहे हैं. लोगों को वेरिफिकेशन कोड थोड़ी दे से मिल रहे हैं. बस रूके रहिए, हम इसे ठीक कर रहे हैं.

क्या है मामला

बता दें कि हाल ही में मैसेजिंग सेवा प्रदाता व्हाट्सएप ने नई प्राइवेसी पॉलिसी की घोषणा की थी. जिसमें लोगों को अपनी निजी जानकारी के दूसरी कंपनियों के पास जाने की आशंका थी.

एलन मस्क लंबे समय से फेसबुक के स्वामित्व वाली कंपनी व्हाट्सएप की पॉलिसियों की आलोचना करते आए हैं. इसके बाद गुरुवार को आए उनके ट्वीट ने सिग्नल को ग्रीन सिग्नल दे दिया.

पिछले साल, बार-बार उपयोगकर्ताओं की गोपनीयता के उल्लंघन पर व्हाट्सएप पर कटाक्ष करते हुए, मस्क ने एक मीम के साथ ट्विटर पर ऐप्पल, गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, सैमसंग और व्हाट्सएप का प्रतिनिधित्व करने वाले विभिन्न 'मैकेनिकल आर्म' इमोजी दिखाए.

मस्क ने कैप्शन में लिखा, नया इमोजी! अंतिम वाला एक मुफ्त फोन हैक के साथ आता है. अंतिम वाला व्हाट्सएप का इमोजी था.

एक दूसरी कंपनी को भी हुआ फायदा

मस्क के इस ट्वीट का फायदा सिर्फ मैसेजिंग सेवा प्रदाता कंपनी 'सिग्नल' को ही नहीं हुआ, बल्कि एक अन्य मिलते जुलते नाम वाली कंपनी 'सिग्नल एडवांस' में भी लोगों ने पैसा निवेश करना शुरू कर दिया. मस्क के ट्वीट करने के बाद 0.6 अमेरिकी डॉलर पर खुले कपंनी के शेयर दिनभर में 526 फीसदी की बढ़त के साथ 3.76 डॉलर पर बंद हुए. लोगों ने मस्क के ट्वीट का गलत मतलब निकालते हुए इस कंपनी में पैसों की बरसात कर दी.

हैदराबाद : नए नए दुनिया के सबसे अमीर आदमी बने एलन मस्क ने सोचा भी नहीं होगा, उनका एक ट्वीट एक कंपनी के लिए इतना फायदेमंद होने वाला है. हम बात कर रहे हैं मैसेजिंग सेवा प्रदाता सिग्नल की. अचनाक से इतने सारे लोगों ने इसका इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है कि कंपनी को ट्वीट कर इसकी जानकारी देनी पड़ी.

दरअसल एलन मस्क ने गुरुवार को ट्वीट किया - यूज सिग्नल. इसके बाद से ही लोगों ने जमकर इसे इंस्टाल करना शुरू कर दिया.

अचानक आए उपभोक्ताओं की इस भीड़ के लिए कंपनी का सर्वर तैयार नहीं था. जिस कारण लोगों को वेरिफिकेशन कोड मिलने में देरी का सामना करना पड़ रहा था.

कुछ ही देर में सिग्नल ने अपने ट्वीटर हैंडल से जानकारी दी कि काफी सारे नए लोग सिग्नल से जुड़ना चाह रहे हैं. लोगों को वेरिफिकेशन कोड थोड़ी दे से मिल रहे हैं. बस रूके रहिए, हम इसे ठीक कर रहे हैं.

क्या है मामला

बता दें कि हाल ही में मैसेजिंग सेवा प्रदाता व्हाट्सएप ने नई प्राइवेसी पॉलिसी की घोषणा की थी. जिसमें लोगों को अपनी निजी जानकारी के दूसरी कंपनियों के पास जाने की आशंका थी.

एलन मस्क लंबे समय से फेसबुक के स्वामित्व वाली कंपनी व्हाट्सएप की पॉलिसियों की आलोचना करते आए हैं. इसके बाद गुरुवार को आए उनके ट्वीट ने सिग्नल को ग्रीन सिग्नल दे दिया.

पिछले साल, बार-बार उपयोगकर्ताओं की गोपनीयता के उल्लंघन पर व्हाट्सएप पर कटाक्ष करते हुए, मस्क ने एक मीम के साथ ट्विटर पर ऐप्पल, गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, सैमसंग और व्हाट्सएप का प्रतिनिधित्व करने वाले विभिन्न 'मैकेनिकल आर्म' इमोजी दिखाए.

मस्क ने कैप्शन में लिखा, नया इमोजी! अंतिम वाला एक मुफ्त फोन हैक के साथ आता है. अंतिम वाला व्हाट्सएप का इमोजी था.

एक दूसरी कंपनी को भी हुआ फायदा

मस्क के इस ट्वीट का फायदा सिर्फ मैसेजिंग सेवा प्रदाता कंपनी 'सिग्नल' को ही नहीं हुआ, बल्कि एक अन्य मिलते जुलते नाम वाली कंपनी 'सिग्नल एडवांस' में भी लोगों ने पैसा निवेश करना शुरू कर दिया. मस्क के ट्वीट करने के बाद 0.6 अमेरिकी डॉलर पर खुले कपंनी के शेयर दिनभर में 526 फीसदी की बढ़त के साथ 3.76 डॉलर पर बंद हुए. लोगों ने मस्क के ट्वीट का गलत मतलब निकालते हुए इस कंपनी में पैसों की बरसात कर दी.

Last Updated : Jan 12, 2021, 7:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.