ETV Bharat / business

कंपनी कर में कटौती से अर्थव्यवस्था में नया जोश आएगा: उद्योग जगत - निर्मला सीतारमण

वित्त मंत्री ने नरमी को दूर करने के लिए पिछले कुछ सप्ताह के अंदर चौथी बार प्रोत्साहन पैकेज की घोषणा की है. इनमें सबसे जोरदार बताए जा रहे ताजा पैकेज की सुबह गोवा में की गयी घोषणा के बाद शेयर बाजार झूम उठे.

कंपनी कर में कटौती से अर्थव्यवस्था में नया जोश आएगा: उद्योग जगत
author img

By

Published : Sep 20, 2019, 4:31 PM IST

Updated : Oct 1, 2019, 8:29 AM IST

नई दिल्ली: कंपनी कर में कटौती और कारोबार तथा निवेश को प्रोत्साहन देने के की वित्त मंत्री निर्मला सीतामरण की शुक्रवार को की गयी नयी घोषणाओं का उद्योग जगत, शेयर बाजार और विशेषज्ञों ने जोरदार स्वागत किया है. विशेषज्ञों ने कहा कि इससे आर्थिक वृद्धि और निवेश में तेजी आएगी.

वित्त मंत्री ने नरमी को दूर करने के लिए पिछले कुछ सप्ताह के अंदर चौथी बार प्रोत्साहन पैकेज की घोषणा की है. इनमें सबसे जोरदार बताए जा रहे ताजा पैकेज की सुबह गोवा में की गयी घोषणा के बाद शेयर बाजार झूम उठे.

बीएसई का प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स करीब दो बजे 2046 अंक उछल कर 38,140.23 अंक पर पहुंच गया था.

ये भी पढ़ें: सेंसेक्स, निफ्टी में एक दशक में आई सबसे बड़ी तेजी, कंपनियों ने किया 7 लाख करोड़ का कारोबार

उद्योग मंडल सीआईआई के अध्यक्ष विक्रम किर्लोस्कर ने कहा, "बिना किसी छूट के कंपनी कर को 30 प्रतिशत से घटाकर 22 प्रतिशत करने की उद्योग की मांग लंबे समय से रही है. यह अप्रत्याशित और साहसिक कदम है."

उन्होंने एक बयान में कहा, "वित्त मंत्री का कंपनी कर में छूट एक बड़ा कदम है. इससे निवेशकों की धारणा मजबूत होगी, विनिर्माण को प्रोत्साहन मिलेगा और अर्थव्यवस्था में नया जोश पैदा होगा."

किर्लोस्कर ने कहा कि यह कदम यह भी संकेत देता है कि सरकार अर्थव्यवस्था में तेजी लाने के लिये सरकारी खर्चों में बढ़ोतरी के बजाए कर प्रोत्साहन का रास्ता अपना रही है.

फिक्की ने कहा कि इन घोषणाओं से उद्योग जगत में नया जोश आएगी. इससे विनिर्माण क्षेत्र को भी गति मिलेगी जो कठिन दौर से गुजर रहा है. उद्योग मंडल ने कहा कि जिस प्रकार से कंपनी कर में कटौती की घोषणा की गयी है, भारत अब क्षेत्र में प्रतिस्पर्धी बाजार बन गया है. हमारी कर की दरें आसियान (दक्षिण पूर्व एशियाई देशों का संगठन) देशों के अनुरूप हो गयी हैं.

फिक्की ने बयान में कहा कि इन उपायों से वृद्धि और रोजगार में तेजी आएगी.

वाहन बनाने वाली कंपनियों का संगठन सियाम ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की कंपनी कर में कटौती और अन्य घोषणाओं से क्षेत्र में स्थानीय विनिर्माण को बढ़ावा मिलेगा.

सोसाइटी आफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैनुफैक्चरर्स (सियाम) के अध्यक्ष राजन वढ़ेरा ने एक बयान में कहा, "एक अक्टूबर 2019 से नये निवेश करने वाली नई कंपनियों के लिये कॉरपोरेट कर की दर घटाकर 15 प्रतिशत करने से वाहन क्षेत्र में निवेश और एफडीआई (प्रत्यक्ष विदेशी निवेश) को प्रोत्साहन मिलेगा."

कोटक महिंद्रा बैंक के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) उदय कोटक ने ट्विटर पर लिखा, "कंपनी कर को घटाकर 25 प्रतिशत पर लाना एक बड़ा सुधार है. यह साहसिक और प्रगतिशील कदम है. भारतीय कंपनियों को कर की कम दर वाले अमेरिका जैसे देशों से प्रतिस्पर्धा करने का मौका मिला है. यह संकेत देता है कि हमारी सरकार आर्थिक वृद्धि और कानूनी रूप से कर नियमों का अनुपालन करने वाली कंपनियों की मदद के लिये प्रतिबद्ध है.

बॉयोकॉन की चेयरमैन और प्रबंध निदेशक किरण मजूमदार शॉ ने भी वित्त मंत्री निर्मला सीतामरण की सराहना की. उन्होंने ट्वीट किया, "कंपनी कर की दर 30 प्रतिशत से घटाकर 25.2 प्रतिशत करने से वृद्धि को गति मिलेगी. यह बड़ा कदम है जिससे वृद्धि और निवेश में तेजी आएगी. इस साहसिक पर जरूरी कदम उठाने को लेकर मैं निर्मला सीतारमण की सराहना करती हूं."

अशोक महेश्वरी एंड एसोसिएट्स एलएलपी के भागीदार अमित महेश्वरी ने कहा, "इससे भारत में एफडीआई आकर्षित करने और विनिर्माण को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी. लाभांश वितरण कर समाप्त करने और लाभंश पर पुरानी तरीके से कर लगाने की घोषणा स्वागत योग्य है."

सरकार ने शुक्रवार को घरेलू कंपनियों के लिये कंपनी कर की प्रभावी दर कम कर 25.17 प्रतिशत कर दी. इसमें सभी उपकर और अधिभार शामिल हैं.

उद्योग मंडल सीआईआई के अध्यक्ष विक्रम किर्लोस्कर ने कहा, "बिना किसी छूट कंपनी कर को 30 प्रतिशत से घटाकर 22 प्रतिशत करने की उद्योग की मांग लंबे समय से रही है. यह अप्रत्याशित और साहसिक कदम है."

नये आर्थिक पैकेज की घोषणा के बाद सेंसेक्स करीब दो बजे 2046 अंक की तेजी के साथ 38,140.23 अंक पर पहुंच गया. नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी करीब 613.10 अंक चढ़कर 11,317.90 अंक पर पहुंच गया.

पीडब्ल्यूसी इंडिया के भागीदारी और कंपनी तथा अंतरराष्ट्रीय कर मामलों के प्रमुख फ्रैंक डीसूजा ने कहा, "कंपनी कर में कटौती से भारत नये निवेश के लिये आकर्षक बनेगा. साथ ही सीएसआर योगदान में बदलाव तथा पुनर्खरीद कर से छूट उद्योग की पुरानी चिंताएं दूर होंगी. इससे शोध एवं विकास में कोष प्रवाह बढ़ेगा."

नई दिल्ली: कंपनी कर में कटौती और कारोबार तथा निवेश को प्रोत्साहन देने के की वित्त मंत्री निर्मला सीतामरण की शुक्रवार को की गयी नयी घोषणाओं का उद्योग जगत, शेयर बाजार और विशेषज्ञों ने जोरदार स्वागत किया है. विशेषज्ञों ने कहा कि इससे आर्थिक वृद्धि और निवेश में तेजी आएगी.

वित्त मंत्री ने नरमी को दूर करने के लिए पिछले कुछ सप्ताह के अंदर चौथी बार प्रोत्साहन पैकेज की घोषणा की है. इनमें सबसे जोरदार बताए जा रहे ताजा पैकेज की सुबह गोवा में की गयी घोषणा के बाद शेयर बाजार झूम उठे.

बीएसई का प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स करीब दो बजे 2046 अंक उछल कर 38,140.23 अंक पर पहुंच गया था.

ये भी पढ़ें: सेंसेक्स, निफ्टी में एक दशक में आई सबसे बड़ी तेजी, कंपनियों ने किया 7 लाख करोड़ का कारोबार

उद्योग मंडल सीआईआई के अध्यक्ष विक्रम किर्लोस्कर ने कहा, "बिना किसी छूट के कंपनी कर को 30 प्रतिशत से घटाकर 22 प्रतिशत करने की उद्योग की मांग लंबे समय से रही है. यह अप्रत्याशित और साहसिक कदम है."

उन्होंने एक बयान में कहा, "वित्त मंत्री का कंपनी कर में छूट एक बड़ा कदम है. इससे निवेशकों की धारणा मजबूत होगी, विनिर्माण को प्रोत्साहन मिलेगा और अर्थव्यवस्था में नया जोश पैदा होगा."

किर्लोस्कर ने कहा कि यह कदम यह भी संकेत देता है कि सरकार अर्थव्यवस्था में तेजी लाने के लिये सरकारी खर्चों में बढ़ोतरी के बजाए कर प्रोत्साहन का रास्ता अपना रही है.

फिक्की ने कहा कि इन घोषणाओं से उद्योग जगत में नया जोश आएगी. इससे विनिर्माण क्षेत्र को भी गति मिलेगी जो कठिन दौर से गुजर रहा है. उद्योग मंडल ने कहा कि जिस प्रकार से कंपनी कर में कटौती की घोषणा की गयी है, भारत अब क्षेत्र में प्रतिस्पर्धी बाजार बन गया है. हमारी कर की दरें आसियान (दक्षिण पूर्व एशियाई देशों का संगठन) देशों के अनुरूप हो गयी हैं.

फिक्की ने बयान में कहा कि इन उपायों से वृद्धि और रोजगार में तेजी आएगी.

वाहन बनाने वाली कंपनियों का संगठन सियाम ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की कंपनी कर में कटौती और अन्य घोषणाओं से क्षेत्र में स्थानीय विनिर्माण को बढ़ावा मिलेगा.

सोसाइटी आफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैनुफैक्चरर्स (सियाम) के अध्यक्ष राजन वढ़ेरा ने एक बयान में कहा, "एक अक्टूबर 2019 से नये निवेश करने वाली नई कंपनियों के लिये कॉरपोरेट कर की दर घटाकर 15 प्रतिशत करने से वाहन क्षेत्र में निवेश और एफडीआई (प्रत्यक्ष विदेशी निवेश) को प्रोत्साहन मिलेगा."

कोटक महिंद्रा बैंक के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) उदय कोटक ने ट्विटर पर लिखा, "कंपनी कर को घटाकर 25 प्रतिशत पर लाना एक बड़ा सुधार है. यह साहसिक और प्रगतिशील कदम है. भारतीय कंपनियों को कर की कम दर वाले अमेरिका जैसे देशों से प्रतिस्पर्धा करने का मौका मिला है. यह संकेत देता है कि हमारी सरकार आर्थिक वृद्धि और कानूनी रूप से कर नियमों का अनुपालन करने वाली कंपनियों की मदद के लिये प्रतिबद्ध है.

बॉयोकॉन की चेयरमैन और प्रबंध निदेशक किरण मजूमदार शॉ ने भी वित्त मंत्री निर्मला सीतामरण की सराहना की. उन्होंने ट्वीट किया, "कंपनी कर की दर 30 प्रतिशत से घटाकर 25.2 प्रतिशत करने से वृद्धि को गति मिलेगी. यह बड़ा कदम है जिससे वृद्धि और निवेश में तेजी आएगी. इस साहसिक पर जरूरी कदम उठाने को लेकर मैं निर्मला सीतारमण की सराहना करती हूं."

अशोक महेश्वरी एंड एसोसिएट्स एलएलपी के भागीदार अमित महेश्वरी ने कहा, "इससे भारत में एफडीआई आकर्षित करने और विनिर्माण को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी. लाभांश वितरण कर समाप्त करने और लाभंश पर पुरानी तरीके से कर लगाने की घोषणा स्वागत योग्य है."

सरकार ने शुक्रवार को घरेलू कंपनियों के लिये कंपनी कर की प्रभावी दर कम कर 25.17 प्रतिशत कर दी. इसमें सभी उपकर और अधिभार शामिल हैं.

उद्योग मंडल सीआईआई के अध्यक्ष विक्रम किर्लोस्कर ने कहा, "बिना किसी छूट कंपनी कर को 30 प्रतिशत से घटाकर 22 प्रतिशत करने की उद्योग की मांग लंबे समय से रही है. यह अप्रत्याशित और साहसिक कदम है."

नये आर्थिक पैकेज की घोषणा के बाद सेंसेक्स करीब दो बजे 2046 अंक की तेजी के साथ 38,140.23 अंक पर पहुंच गया. नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी करीब 613.10 अंक चढ़कर 11,317.90 अंक पर पहुंच गया.

पीडब्ल्यूसी इंडिया के भागीदारी और कंपनी तथा अंतरराष्ट्रीय कर मामलों के प्रमुख फ्रैंक डीसूजा ने कहा, "कंपनी कर में कटौती से भारत नये निवेश के लिये आकर्षक बनेगा. साथ ही सीएसआर योगदान में बदलाव तथा पुनर्खरीद कर से छूट उद्योग की पुरानी चिंताएं दूर होंगी. इससे शोध एवं विकास में कोष प्रवाह बढ़ेगा."

Intro:Body:

नई दिल्ली: कंपनी कर में कटौती और कारोबार तथा निवेश को प्रोत्साहन देने के की वित्त मंत्री निर्मला सीतामरण की शुक्रवार को की गयी नयी घोषणाओं का उद्योग जगत, शेयर बाजार और विशेषज्ञों ने जोरदार स्वागत किया है. विशेषज्ञों ने कहा कि इससे आर्थिक वृद्धि और निवेश में तेजी आएगी.

वित्त मंत्री ने नरमी को दूर करने के लिए पिछले कुछ सप्ताह के अंदर चौथी बार प्रोत्साहन पैकेज की घोषणा की है. इनमें सबसे जोरदार बताए जा रहे ताजा पैकेज की सुबह गोवा में की गयी घोषणा के बाद शेयर बाजार झूम उठे.

बीएसई का प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स करीब दो बजे 2046 अंक उछल कर 38,140.23 अंक पर पहुंच गया था.

कोटक महिंद्रा बैंक के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) उदय कोटक ने ट्विटर पर लिखा, "कंपनी कर को घटाकर 25 प्रतिशत पर लाना एक बड़ा सुधार है. यह साहसिक और प्रगतिशील कदम है. भारतीय कंपनियों को कर की कम दर वाले अमेरिका जैसे देशों से प्रतिस्पर्धा करने का मौका मिला है. यह संकेत देता है कि हमारी सरकार आर्थिक वृद्धि और कानूनी रूप से कर नियमों का अनुपालन करने वाली कंपनियों की मदद के लिये प्रतिबद्ध है.

बॉयोकॉन की चेयरमैन और प्रबंध निदेशक किरण मजूमदार शॉ ने भी वित्त मंत्री निर्मला सीतामरण की सराहना की. उन्होंने ट्वीट किया, "कंपनी कर की दर 30 प्रतिशत से घटाकर 25.2 प्रतिशत करने से वृद्धि को गति मिलेगी. यह बड़ा कदम है जिससे वृद्धि और निवेश में तेजी आएगी. इस साहसिक पर जरूरी कदम उठाने को लेकर मैं निर्मला सीतारमण की सराहना करती हूं."

अशोक महेश्वरी एंड एसोसिएट्स एलएलपी के भागीदार अमित महेश्वरी ने कहा, "इससे भारत में एफडीआई आकर्षित करने और विनिर्माण को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी. लाभांश वितरण कर समाप्त करने और लाभंश पर पुरानी तरीके से कर लगाने की घोषणा स्वागत योग्य है."

सरकार ने शुक्रवार को घरेलू कंपनियों के लिये कंपनी कर की प्रभावी दर कम कर 25.17 प्रतिशत कर दी. इसमें सभी उपकर और अधिभार शामिल हैं.

उद्योग मंडल सीआईआई के अध्यक्ष विक्रम किर्लोस्कर ने कहा, "बिना किसी छूट कंपनी कर को 30 प्रतिशत से घटाकर 22 प्रतिशत करने की उद्योग की मांग लंबे समय से रही है. यह अप्रत्याशित और साहसिक कदम है."

नये आर्थिक पैकेज की घोषणा के बाद सेंसेक्स करीब दो बजे 2046 अंक की तेजी के साथ 38,140.23 अंक पर पहुंच गया. नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी करीब 613.10 अंक चढ़कर 11,317.90 अंक पर पहुंच गया.

पीडब्ल्यूसी इंडिया के भागीदारी और कंपनी तथा अंतरराष्ट्रीय कर मामलों के प्रमुख फ्रैंक डीसूजा ने कहा, "कंपनी कर में कटौती से भारत नये निवेश के लिये आकर्षक बनेगा. साथ ही सीएसआर योगदान में बदलाव तथा पुनर्खरीद कर से छूट उद्योग की पुरानी चिंताएं दूर होंगी. इससे शोध एवं विकास में कोष प्रवाह बढ़ेगा."

ये भी पढ़ें:


Conclusion:
Last Updated : Oct 1, 2019, 8:29 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.