नई दिल्ली/मुंबई: नागर विमानन सचिव प्रदीप सिंह खरोला ने शुक्रवार को एयर इंडिया को लेकर समीक्षा बैठक की. यह समीक्षा बैठक कर्ज में डूबी विमानन कंपनी के विनिवेश की तैयारी के बीच हुई है.
यह बैठक एयरलाइन के निदेशक मंडल की 22 अक्टूबर को होनी वाली बैठक से पहले हुई है. इसमें एयरलाइन के मार्च 2019 को समाप्त वित्त वर्ष के एकीकृत लेखाजोखा को मंजूरी दी जायेगी. यहां राजीव गांधी भवन में ढाई घंटे चली बैठक के दौरान सचिव ने विमानन कंपनी की स्थिति का जायजा लिया.
ये भी पढ़ें- जियो को दूसरी तिमाही में हुआ 990 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ
इसमें समूह कंपनी और उसकी अनुषंगी इकाइयों के खातों के साथ कर्मचारी संबंधित मामलों पर विचार किया गया. पिछले सोमवार को एयर इंडिया प्रबंधन की घाटे में चल रही विमानन कंपनी के प्रस्तावित निजीकरण को लेकर कर्मचारी संगठनों के साथ बैठक हुई.
ज्यादातर कर्मचारी संगठनों ने इस कदम का विरोध किया. सरकार एयर इंडिया के विनिवेश की तैयारी कर रही है. आने वाले दिनों में इसको अंतिम रूप दिये जाने की संभावना है. एयरलाइन के ऊपर 58,000 करोड़ रुपये से अधिक का कर्ज है.