बीजिंग: चीन ने अमेरिका के सामानों पर प्रस्तावित अतिरिक्त शुल्क को रविवार को टाल दिया. ये शुल्क 15 दिसंबर से लागू होने वाले थे. चीन के विदेश मंत्रालय ने कहा कि अमेरिका के कुछ सामानों के आयात पर प्रस्तावित 10 प्रतिशत और पांच प्रतिशत के अतिरिक्त शुल्क को टाला जायेगा.
इसके साथ ही अमेरिका निर्मित वाहनों तथा कलपुर्जों पर से भी अतिरिक्त शुल्क टला रहेगा. अमेरिका और चीन के बीच शुक्रवार को व्यापार सौदे के पहले चरण पर सहमति बनने के मद्देनजर यह कदम उठाया गया है.
इससे पहले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी चीन के आयात पर प्रस्तावित अतिरिक्त शुल्क को टालने की घोषणा की थी. अमेरिका का प्रस्तावित अतिरिक्त शुल्क भी 15 दिसंबर से प्रभावी होने वाला था.
ये भी पढ़ें: बजट पूर्व परामर्श के लिए हितधारकों से मिलेंगी वित्त मंत्री
उल्लेखनीय है कि दोनों देशों ने 21 महीने से जारी व्यापार युद्ध को समाप्त करने की दिशा में पहले चरण का समझौता करने की घोषणा की है.