इस संबंध में निर्णय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में लिया गया.
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने मंत्रिमंडल की बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा कि मंत्रिमंडल ने 9 जनवरी, 2019 से सरकारी कर्मचारियों को 9 प्रतिशत की मौजूदा दर पर 3 प्रतिशत का अतिरिक्त डीए और पेंशनरों को महंगाई राहत देने की मंजूरी दी है.
इस बढ़ोतरी से लगभग 48.41 लाख केंद्र सरकार के कर्मचारियों और 62.03 लाख पेंशनभोगियों को फायदा होगा.
यह वृद्धि स्वीकृत फॉर्मूले के अनुसार है, जो सातवें केंद्रीय वेतन आयोग की सिफारिशों पर आधारित है.
(पीटीआई से इनपुट)
पढ़ें : तेल का दाम बढ़ने से 2018-19 में दोगुना हो सकता है आयात बिल