नई दिल्ली : केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि नई 155 किलोमीटर की रेलवे लाइन मार्ग पर भीड़भाड़ को कम करेगी.
उन्होंने कहा कि तीसरी पंक्ति मौजूदा के साथ-साथ अतिरिक्त यातायात का सामना करने के लिए अतिरिक्त इष्टतम क्षमता उत्पन्न करने में मदद करेगी.
सरकार के अनुमान के मुताबिक, इस परियोजना पर 1,866.31 करोड़ रुपये खर्च होंगे और यह 2023-24 तक पूरा हो जाएगा. इससे लगभग 37.2 लाख मानव दिवस के लिए प्रत्यक्ष रोजगार उत्पन्न होने की उम्मीद है.
(पीटीआई से इनपुट)
पढ़ें : वन नेशन वन कार्ड से कर सकेंगे पूरे देश में सफर, जानिए कैसे