ETV Bharat / business

BMW ने एक्स5 का नया संस्करण उतारा, जानिए कीमत - प्रीमियम एसयूवी एक्स5

जर्मनी की लक्जरी कार कंपनी बीएमडब्ल्यू ने भारत में अपनी प्रीमियम एसयूवी एक्स5 का नया संस्करण उतारा है. पेट्रोल और डीजल दोनों पावरट्रेन के साथ उपलब्ध इस संस्करण की शुरुआती शोरूम कीमत 77.9 लाख रुपये रखी गई है.

BMW ने एक्स5 का नया संस्करण उतारा
BMW ने एक्स5 का नया संस्करण उतारा
author img

By

Published : Sep 14, 2021, 3:31 AM IST

नई दिल्ली : जर्मनी की लक्जरी कार कंपनी बीएमडब्ल्यू ने भारत में अपनी प्रीमियम एसयूवी एक्स5 का नया संस्करण उतारा है. यह मॉडल पेट्रोल और डीजल दोनों पावरट्रेन के साथ उपलब्ध है. इसकी शुरुआती शोरूम कीमत 77.9 लाख रुपये रखी गई है.

कंपनी ने बयान में कहा कि तीन लीटर के छह सिलेंडर डीजल इंजन मॉडल एक्स5एक्सड्राइव30डी स्पोर्टएक्स प्लस का दाम 77.9 लाख रुपये है. वहीं पेट्रोल संस्करण एक्स5 एक्सड्राइव40आईस्पोर्ट एक्सप्लस की कीमत 79.5 लाख रुपये होगी.

पढ़ें- बीएमडब्ल्यू ने किया अपनी फुल इलेक्ट्रॉनिक सेडान आई4 का अनावरण

बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया के अध्यक्ष विक्रम पावाह ने कहा कि दोनों ट्रिम का उत्पादन स्थानीय स्तर पर कंपनी के चेन्नई संयंत्र में हुआ है. उन्होंने कहा कि बीएमडब्ल्यू एक्स5 अपनी ऑफ-रोड क्षमता और शानदर ड्राइविंग की दृष्टि से काफी आकर्षक मॉडल है.

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली : जर्मनी की लक्जरी कार कंपनी बीएमडब्ल्यू ने भारत में अपनी प्रीमियम एसयूवी एक्स5 का नया संस्करण उतारा है. यह मॉडल पेट्रोल और डीजल दोनों पावरट्रेन के साथ उपलब्ध है. इसकी शुरुआती शोरूम कीमत 77.9 लाख रुपये रखी गई है.

कंपनी ने बयान में कहा कि तीन लीटर के छह सिलेंडर डीजल इंजन मॉडल एक्स5एक्सड्राइव30डी स्पोर्टएक्स प्लस का दाम 77.9 लाख रुपये है. वहीं पेट्रोल संस्करण एक्स5 एक्सड्राइव40आईस्पोर्ट एक्सप्लस की कीमत 79.5 लाख रुपये होगी.

पढ़ें- बीएमडब्ल्यू ने किया अपनी फुल इलेक्ट्रॉनिक सेडान आई4 का अनावरण

बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया के अध्यक्ष विक्रम पावाह ने कहा कि दोनों ट्रिम का उत्पादन स्थानीय स्तर पर कंपनी के चेन्नई संयंत्र में हुआ है. उन्होंने कहा कि बीएमडब्ल्यू एक्स5 अपनी ऑफ-रोड क्षमता और शानदर ड्राइविंग की दृष्टि से काफी आकर्षक मॉडल है.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.