ETV Bharat / business

रुचि सोया के बोर्ड में शामिल होंगे रामदेव, भाई भरत प्रबंध निदेशक नियुक्त

पतंजलि आयुर्वेद ने पिछले साल रुचि सोया का अधिग्रहण किया है. रुचि सोया इंडस्ट्रीज लि. ने शेयरधारकों को भेजे नोटिस में राम भरत (41) की कंपनी के प्रबंध निदेशक पद पर नियुक्ति की अनुमति मांगी है.

रुचि सोया के बोर्ड में शामिल होंगे रामदेव, भाई भरत प्रबंध निदेशक नियुक्त
रुचि सोया के बोर्ड में शामिल होंगे रामदेव, भाई भरत प्रबंध निदेशक नियुक्त
author img

By

Published : Nov 28, 2020, 3:40 PM IST

नई दिल्ली: योग गुरु बाबा रामदेव और उनके छोटे भाई राम भरत तथा नजदीकी सहयोगी आचार्य बालकृष्णन रुचि सोया के निदेशक मंडल में शामिल होंगे. रुचि सोया के पास खाद्य ब्रांड न्यूट्रिला का स्वामित्व है.

पतंजलि आयुर्वेद ने पिछले साल रुचि सोया का अधिग्रहण किया है. रुचि सोया इंडस्ट्रीज लि. ने शेयरधारकों को भेजे नोटिस में राम भरत (41) की कंपनी के प्रबंध निदेशक पद पर नियुक्ति की अनुमति मांगी है.

नोटिस में कहा गया है कि पतंजलि आयुर्वेद लि. दिव्य योग मंदिर ट्रस्ट, पतंजलि परिवहन प्राइवेट लि. तथा पतंजलि ग्रामोद्योग के गठजोड़ ने पिछले रुचि सोया का अधिग्रहण किया था. उसके बाद नए प्रबंधन को निदेशक मंडल के गठन का अधिकार मिल गया है. रुचि सोया दिवाला प्रक्रिया में थी.

कंपनी के निदेशक मंडल की 19 अगस्त, 2020 को हुई बैठक में राम भरत को उसी दिन से 17 दिसंबर, 2022 तक के लिए प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है. उनका पद पूर्णकालिक निदेशक से प्रबंध निदेशक किया गया है. अब उनकी नियुक्ति के लिए शेयरधारकों की मंजूरी मांगी गई है.

ये भी पढ़ें: कैट ने अमेजन पर नियमों के उल्लंघन के लिए 7 दिन का प्रतिबंध लगाने की मांग की

भरत को सालाना एक रुपये का वेतन दिया जाएगा. इसके अलावा आचार्य बालकृष्णन (48) को पुन: कंपनी का चेयरमैन नियुक्त किया गया है. उनको भी सालाना एक रुपये का वेतन दिया जाएगा. नोटिस में रामदेव (49) को कंपनी का निदेशक नियुक्त करने की अनुमति मांगी गई है.

इनके अलावा गिरीश कुमार आहूजा, ज्ञान सुधा मिश्रा और तेजेंद्र मोहन भसीन को स्वतंत्र निदेशक नियुक्त किया गया है. पतंजलि आयुर्वेद ने पिछले साल 4,350 करोड़ रुपये में रुचि सोया का अधिग्रहण किया था.

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली: योग गुरु बाबा रामदेव और उनके छोटे भाई राम भरत तथा नजदीकी सहयोगी आचार्य बालकृष्णन रुचि सोया के निदेशक मंडल में शामिल होंगे. रुचि सोया के पास खाद्य ब्रांड न्यूट्रिला का स्वामित्व है.

पतंजलि आयुर्वेद ने पिछले साल रुचि सोया का अधिग्रहण किया है. रुचि सोया इंडस्ट्रीज लि. ने शेयरधारकों को भेजे नोटिस में राम भरत (41) की कंपनी के प्रबंध निदेशक पद पर नियुक्ति की अनुमति मांगी है.

नोटिस में कहा गया है कि पतंजलि आयुर्वेद लि. दिव्य योग मंदिर ट्रस्ट, पतंजलि परिवहन प्राइवेट लि. तथा पतंजलि ग्रामोद्योग के गठजोड़ ने पिछले रुचि सोया का अधिग्रहण किया था. उसके बाद नए प्रबंधन को निदेशक मंडल के गठन का अधिकार मिल गया है. रुचि सोया दिवाला प्रक्रिया में थी.

कंपनी के निदेशक मंडल की 19 अगस्त, 2020 को हुई बैठक में राम भरत को उसी दिन से 17 दिसंबर, 2022 तक के लिए प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है. उनका पद पूर्णकालिक निदेशक से प्रबंध निदेशक किया गया है. अब उनकी नियुक्ति के लिए शेयरधारकों की मंजूरी मांगी गई है.

ये भी पढ़ें: कैट ने अमेजन पर नियमों के उल्लंघन के लिए 7 दिन का प्रतिबंध लगाने की मांग की

भरत को सालाना एक रुपये का वेतन दिया जाएगा. इसके अलावा आचार्य बालकृष्णन (48) को पुन: कंपनी का चेयरमैन नियुक्त किया गया है. उनको भी सालाना एक रुपये का वेतन दिया जाएगा. नोटिस में रामदेव (49) को कंपनी का निदेशक नियुक्त करने की अनुमति मांगी गई है.

इनके अलावा गिरीश कुमार आहूजा, ज्ञान सुधा मिश्रा और तेजेंद्र मोहन भसीन को स्वतंत्र निदेशक नियुक्त किया गया है. पतंजलि आयुर्वेद ने पिछले साल 4,350 करोड़ रुपये में रुचि सोया का अधिग्रहण किया था.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.