ETV Bharat / business

सौर सेलों में लगने वाली शीट के आयात पर डंपिंग-रोधी शुल्क लगा सकता है भारत

डंपिंग की जांच करने वाली वाणिज्य मंत्रालय की इकाई व्यापार उपचार महानिदेशालय (डीजीटीआर) ने 'सौर मॉड्यूल बनाने के लिए एथलीन विनायल एसेटेट शीट' के आयात पर 537 से 1,559 डॉलर प्रति टन शुल्क लगाने की सिफारिश की है.

सौर सेल
author img

By

Published : Feb 27, 2019, 7:17 PM IST

नई दिल्ली: सौर सेल बनाने में उपयोग होने वाली एक विशेष प्रकार की शीट (चादर) के आयात पर डंपिंग-रोधी शुल्क लगाया जा सकता है. यह शुल्क चीन, मलेशिया, सऊदी अरब और थाईलैंड से मंगायी जाने वाली शीटों पर पांच साल के लिए लगाया जा सकता है ताकि घरेलू उद्योग को सस्ते आयात से बचाया जा सके.

डंपिंग की जांच करने वाली वाणिज्य मंत्रालय की इकाई व्यापार उपचार महानिदेशालय (डीजीटीआर) ने 'सौर मॉड्यूल बनाने के लिए एथलीन विनायल एसेटेट शीट' के आयात पर 537 से 1,559 डॉलर प्रति टन शुल्क लगाने की सिफारिश की है.

ये भी पढ़ें-एस्सार स्टील अधिग्रहण में अधिक पूंजी व्यय का जोखिम : मित्तल

आयात शुल्क लगाने पर अंतिम निर्णय वित्त मंत्रालय करेगा.डीजीटीआर ने एक अधिसूचना में कहा कि प्राधिकारियों ने चीन, मलेशिया, सऊदी अरब और थाईलैंड से इस शीट के आयात पर पांच साल के लिए डंपिंग रोधी शुल्क लगाने का प्रस्ताव किया है.एथलीन विनायल एसेटेट शीट एक पॉलीमर आधारित उत्पाद है.इसका डपयोग सौर फोटो वाल्विक मॉड्यूल बनाने में किया जाता है.

(भाषा)

undefined

नई दिल्ली: सौर सेल बनाने में उपयोग होने वाली एक विशेष प्रकार की शीट (चादर) के आयात पर डंपिंग-रोधी शुल्क लगाया जा सकता है. यह शुल्क चीन, मलेशिया, सऊदी अरब और थाईलैंड से मंगायी जाने वाली शीटों पर पांच साल के लिए लगाया जा सकता है ताकि घरेलू उद्योग को सस्ते आयात से बचाया जा सके.

डंपिंग की जांच करने वाली वाणिज्य मंत्रालय की इकाई व्यापार उपचार महानिदेशालय (डीजीटीआर) ने 'सौर मॉड्यूल बनाने के लिए एथलीन विनायल एसेटेट शीट' के आयात पर 537 से 1,559 डॉलर प्रति टन शुल्क लगाने की सिफारिश की है.

ये भी पढ़ें-एस्सार स्टील अधिग्रहण में अधिक पूंजी व्यय का जोखिम : मित्तल

आयात शुल्क लगाने पर अंतिम निर्णय वित्त मंत्रालय करेगा.डीजीटीआर ने एक अधिसूचना में कहा कि प्राधिकारियों ने चीन, मलेशिया, सऊदी अरब और थाईलैंड से इस शीट के आयात पर पांच साल के लिए डंपिंग रोधी शुल्क लगाने का प्रस्ताव किया है.एथलीन विनायल एसेटेट शीट एक पॉलीमर आधारित उत्पाद है.इसका डपयोग सौर फोटो वाल्विक मॉड्यूल बनाने में किया जाता है.

(भाषा)

undefined
Intro:Body:

सौर सेलों में लगने वाली शीट के आयात पर डंपिंग-रोधी शुल्क लगा सकता है भारत

नई दिल्ली: सौर सेल बनाने में उपयोग होने वाली एक विशेष प्रकार की शीट (चादर) के आयात पर डंपिंग-रोधी शुल्क लगाया जा सकता है. यह शुल्क चीन, मलेशिया, सऊदी अरब और थाईलैंड से मंगायी जाने वाली शीटों पर पांच साल के लिए लगाया जा सकता है ताकि घरेलू उद्योग को सस्ते आयात से बचाया जा सके. 

डंपिंग की जांच करने वाली वाणिज्य मंत्रालय की इकाई व्यापार उपचार महानिदेशालय (डीजीटीआर) ने 'सौर मॉड्यूल बनाने के लिए एथलीन विनायल एसेटेट शीट' के आयात पर 537 से 1,559 डॉलर प्रति टन शुल्क लगाने की सिफारिश की है। आयात शुल्क लगाने पर अंतिम निर्णय वित्त मंत्रालय करेगा। डीजीटीआर ने एक अधिसूचना में कहा कि प्राधिकारियों ने चीन, मलेशिया, सऊदी अरब और थाईलैंड से इस शीट के आयात पर पांच साल के लिए डंपिंग रोधी शुल्क लगाने का प्रस्ताव किया है। एथलीन विनायल एसेटेट शीट एक पॉलीमर आधारित उत्पाद है। इसका डपयोग सौर फोटो वाल्विक मॉड्यूल बनाने में किया जाता है।

(भाषा)


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.