ETV Bharat / business

अनिल अंबानी के बेटे अनमोल आंशिक लॉकडाउन पर भड़के, कहा रैलियों में नहीं होता क्या कोरोना?

author img

By

Published : Apr 7, 2021, 2:44 PM IST

कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन पर अनिल अंबानी के बेटे अनमोल ने ट्वीटर पर गुस्सा जाहिर किया है.

Anil Ambani son Anmol
Anil Ambani son Anmol

हैदराबाद : देशभर में कोरोना की दूसरी लहर के साथ ही आंशिक लॉकडाउन भी लगाया जा रहा है. दिल्ली समेत कई राज्यों में नाइट कर्फ्यू भी लगाया गया है. कोरोना संबंधी इन पाबंदियों पर उद्योगपति अनिल अंबानी के पुत्र अनमोल अंबानी ने ट्वीटर पर अपनी नाराजगी जाहिर की है.

अनमोल अंबानी का ट्वीट
अनमोल अंबानी का ट्वीट

अनमोल ने ट्वीट की एक श्रृंखला पोस्ट कर पूछा कि जब फिल्म अभिनेता शूटिंग कर सकते हैं, क्रिकेटर देर रात तक क्रिकेट खेल सकते हैं, नेता भारी जनसमूह के साथ रैलियां कर सकते हैं तो व्यापार पर ही रोक क्यों?

  • Professional ‘actors’ can continue shooting their films. Professional ‘cricketers’ can play their sport late into the night. Professional ‘politicians’ can continue their rallies with masses of people. But YOUR business or work is not ESSENTIAL. Still don’t get it?

    — Anmol A Ambani (@anmol_ambani) April 5, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उन्होंने आगे कहा कि हर किसी का काम उनके लिए महत्वपूर्ण है. अनमोल ने इसके साथ ही अपने ट्वीट में कोरोना 'पैनडेमिक' के प्रसार को रोकने के लिए लगाए जाने वाले लॉकडाउन को 'स्कैमडेमिक' कहा.

गौरतलब है कि महाराष्ट्र इस वक्त देश में कोरोना का हॉटस्पॉट बना हुआ है. जिसे देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में नाइट कर्फ्यू लगा रखा है.

हैदराबाद : देशभर में कोरोना की दूसरी लहर के साथ ही आंशिक लॉकडाउन भी लगाया जा रहा है. दिल्ली समेत कई राज्यों में नाइट कर्फ्यू भी लगाया गया है. कोरोना संबंधी इन पाबंदियों पर उद्योगपति अनिल अंबानी के पुत्र अनमोल अंबानी ने ट्वीटर पर अपनी नाराजगी जाहिर की है.

अनमोल अंबानी का ट्वीट
अनमोल अंबानी का ट्वीट

अनमोल ने ट्वीट की एक श्रृंखला पोस्ट कर पूछा कि जब फिल्म अभिनेता शूटिंग कर सकते हैं, क्रिकेटर देर रात तक क्रिकेट खेल सकते हैं, नेता भारी जनसमूह के साथ रैलियां कर सकते हैं तो व्यापार पर ही रोक क्यों?

  • Professional ‘actors’ can continue shooting their films. Professional ‘cricketers’ can play their sport late into the night. Professional ‘politicians’ can continue their rallies with masses of people. But YOUR business or work is not ESSENTIAL. Still don’t get it?

    — Anmol A Ambani (@anmol_ambani) April 5, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उन्होंने आगे कहा कि हर किसी का काम उनके लिए महत्वपूर्ण है. अनमोल ने इसके साथ ही अपने ट्वीट में कोरोना 'पैनडेमिक' के प्रसार को रोकने के लिए लगाए जाने वाले लॉकडाउन को 'स्कैमडेमिक' कहा.

गौरतलब है कि महाराष्ट्र इस वक्त देश में कोरोना का हॉटस्पॉट बना हुआ है. जिसे देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में नाइट कर्फ्यू लगा रखा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.