हैदराबाद : देशभर में कोरोना की दूसरी लहर के साथ ही आंशिक लॉकडाउन भी लगाया जा रहा है. दिल्ली समेत कई राज्यों में नाइट कर्फ्यू भी लगाया गया है. कोरोना संबंधी इन पाबंदियों पर उद्योगपति अनिल अंबानी के पुत्र अनमोल अंबानी ने ट्वीटर पर अपनी नाराजगी जाहिर की है.
अनमोल ने ट्वीट की एक श्रृंखला पोस्ट कर पूछा कि जब फिल्म अभिनेता शूटिंग कर सकते हैं, क्रिकेटर देर रात तक क्रिकेट खेल सकते हैं, नेता भारी जनसमूह के साथ रैलियां कर सकते हैं तो व्यापार पर ही रोक क्यों?
-
Professional ‘actors’ can continue shooting their films. Professional ‘cricketers’ can play their sport late into the night. Professional ‘politicians’ can continue their rallies with masses of people. But YOUR business or work is not ESSENTIAL. Still don’t get it?
— Anmol A Ambani (@anmol_ambani) April 5, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Professional ‘actors’ can continue shooting their films. Professional ‘cricketers’ can play their sport late into the night. Professional ‘politicians’ can continue their rallies with masses of people. But YOUR business or work is not ESSENTIAL. Still don’t get it?
— Anmol A Ambani (@anmol_ambani) April 5, 2021Professional ‘actors’ can continue shooting their films. Professional ‘cricketers’ can play their sport late into the night. Professional ‘politicians’ can continue their rallies with masses of people. But YOUR business or work is not ESSENTIAL. Still don’t get it?
— Anmol A Ambani (@anmol_ambani) April 5, 2021
उन्होंने आगे कहा कि हर किसी का काम उनके लिए महत्वपूर्ण है. अनमोल ने इसके साथ ही अपने ट्वीट में कोरोना 'पैनडेमिक' के प्रसार को रोकने के लिए लगाए जाने वाले लॉकडाउन को 'स्कैमडेमिक' कहा.
गौरतलब है कि महाराष्ट्र इस वक्त देश में कोरोना का हॉटस्पॉट बना हुआ है. जिसे देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में नाइट कर्फ्यू लगा रखा है.