बेंगलुरु: अमेजन इंडिया ने सोमवार को कहा कि उसने देश में अपने 50 से अधिक आपूर्ति केंद्रों में पैकिंग के लिए 'सिंगल यूज' प्लास्टिक का इस्तेमाल बंद कर दिया है.
अमेजन ने एक बयान में कहा कि कंपनी ने सितंबर 2019 में वादा किया था कि वह इस साल जून तक इस लक्ष्य को हासिल कर लेगी.
कंपनी ने इस साल की शुरुआत में 100 प्रतिशत प्लास्टिक मुक्त कागज का टेप पेश किया था.
ये भी पढ़ें: पीएफआरडीए ने नई पेंशन प्रणाली से जुड़ने के लिये ओटीपी आधारित सेवा शुरू की
बयान में कहा गया कि अमेजन के आपूर्ति केंद्रों से निकलने वाली अन्य सभी प्लास्टिक पैकिंग सामग्री पूरी तरह पुनर्चक्रण योग्य है.
(पीटीआई-भाषा)