नई दिल्ली: खुदरा दुकानदारों के संगठन आरएआई ने बृहस्पतिवार को सरकार से न केवल ई-वाणिज्य कंपनियों को बल्कि सभी प्रकार के खुदरा दुकानदारों को घरों तक सामानों की आपूर्ति करने की अनुमति देने पर गंभीरता से विचार करने को कहा है. 'लॉकडाउन' (बंद) की अवधि बढ़ाये जाने के दौरान ई-वाणिज्य कंपनियों को काम करने की अनुमति दी गयी है.
रिटेलर्स एसोसएिशन ऑफ इंडिया (आरएआई) ने कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम के लिये बंद की अवधि बढ़ाये जाने का स्वागत करते हुए कहा कि ग्राहकों के घर तक सभी सामानों की आपूर्ति करने की अनुमति से देश की आर्थिक गतिविधियों में तेजी लाने में मदद मिलेगी.
आरएआई ने कहा, "हम सरकार से आग्रह करते हैं कि सभी प्रकार के खुदरा दुकानों को घरों तक सामान पहुंचाने की अनुमति दी जाए...."
संगठन के अनुसार, "इससे सुनिश्चित होगा कि लोग कुछ ही कारणों से घरों से बाहर निकल सकेंगे. साथ ही सामानों की आपूर्ति बेहतर होगी और सामाजिक दूरी का भी पालन होगा."
ये भी पढ़ें: मोदी ने सीतारमण के साथ की अर्थव्यवस्था पर कोविड-19 के प्रभाव, प्रोत्साहन उपायों पर चर्चा
उसने कहा कि इससे एक तरफ आर्थिक गतिविधियां बढ़ेंगी और बाजार में रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे. उल्लेखनीय है कि सरकार ने अमेजन, फ्लिकार्ट और स्नैपडील जैसी ई-वाणिज्य कंपनियो को जरूरी सामान समेत मोबाइल फोन, टेलीविजन, रेफ्रिजरेटर, लैपटॉप और साफ-सफाई से जुड़े उत्पादों की बिक्री की अनुमति 20 अप्रैल से दी है.
(पीटीआई-भाषा)