नई दिल्ली : दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल ने फिक्की लेडीज ऑर्गनाइजेशन के साथ मिलकर महिलाओं की मदद के लिये रविवार को 'माई सर्कल' एप की पेशकश की. इस एप को एयरटेल के अलावा अन्य दूरसंचार कंपनियों के ग्राहक भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
कंपनी ने एक बयान में कहा, "माई सर्कल एप के जरिए महिलाएं अपने परिवार के पांच सदस्यों या दोस्तों को अंग्रेजी, हिन्दी, तमिल, तेलुगू, मलयालम, कन्नड़, मराठी, पंजाबी, बांग्ला, उर्दू, असमी, ओडिया और गुजराती सहित 13 भाषाओं में आपातकालीन संदेश (एसओएस) भेज सकती हैं."
यह एप एंड्रायड के प्ले स्टोर और एप्पल के एप स्टोर पर नि:शुल्क उपलब्ध है.
एसओएस अलर्ट को ऐप पर एसओएस प्रॉम्प्ट दबाकर लॉन्च किया जा सकता है. इसे आईओएस पर सिरी के जरिए वॉयस कमांड द्वारा भी एक्टिवेट किया जा सकता है. बयान में कहा गया है कि गूगल असिस्टेंट के जरिए वॉयस ऐक्टिवेशन जल्द ही एंड्रॉयड डिवाइस पर भी उपलब्ध होगा.
यह तुरंत उपयोगकर्ता द्वारा चुने गए पांच संपर्कों को उपयोगकर्ता के स्थान वाले एसएमएस के साथ एक एसओएस अलर्ट भेजेगा और उन्हें तत्काल आपातकालीन स्थिति में पहुंचने या प्रतिक्रिया देने की सलाह देगा. ऐप उपयोगकर्ता के वास्तविक स्थान का अनुमान लगाकर दोस्तेों और परिवार को वास्तविक समय में एक अलर्ट एसएमएस भेज सकता है.
ये भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव की शुरुआत के बीच शेयर बाजार में मजबूत…