देवघर: धनतेरस दिवाली के ठीक दो दिन पहले मनाई जाती है. मान्यता है कि धनतेरस में धातु से निर्मित वस्तु खरीदने से सालों भर माता लक्ष्मी की आशीर्वाद बनी रहती है. ऐसे में इस आधुनिक युग में लोग काफी आगे निकल चुके है, जहां बर्तन, इलेक्ट्रॉनिक सामानों के अलावा सोने, चांदी, गाड़ी, फर्नीचर, जैसे वस्तुवों की खरीदारी करते है.
ऑनलाइन बाजार का कब्जा
आजकर ऑनलाइन बाजार ने जो अपनी जगह बनाई है, उसमें बाजार की रौनक पर सीधा असर डाल दिया है. व्यपारियों के मुताबिक आज के दौर में बाजार का 40 फीसदी हिस्से पर ऑनलाइन मार्केट का कब्जा है. ऐसे में बाजार की चहल पहल और ग्राहकों की मौजूदगी के बावजूद दुकानदारों के भीतर मायूसी छाई हुई है.
धनतेरस के मौके पर तमाम लोग अमूमन कुछ ना कुछ खरीदारी करते नजर आते हैं और बाजार में भी खरीदारों की अच्छी खासी भीड़ नजर आती है. बावजूद, इसके दुकानदार के चेहरे पर खुशी नहीं दिखाई दे रही है.
ये भी पढ़ें- धनतेरस पर बन रहे हैं खास योग, जानिए खरीददारी का शुभ मुहूर्त