नई दिल्ली: देर शाम दिल्ली के इलाकों में आई आंधी से दिल्ली के तापमान में भारी गिरावट आई है. तापमान 7 से 8 डिग्री तक नीचे गिर गया है. हालांकि मौसम विभाग का कहना है कि कल से एक बार फिर दिल्लीवासियों को गर्मी सताने लगेगी.
सोमवार को हवाओं का रुख बदलने से सुबह से ही तापमान में कमी देखी जा रही थी लेकिन इस दौरान उमस ने लोगों को परेशान कर रखा था. शाम के समय दिल्ली के अधिकतर इलाकों में तेज हवाओं के साथ कई जगहों पर हल्की बारिश भी हुई जिससे लोगों को बड़ी राहत मिली.
बारिश होने के आसार
मौसम विभाग का अनुमान है कि बुधवार को एक बार फिर दिल्ली का गर्मी से सामना होगा. यहां अधिकतम तापमान 43 तो वहीं न्यूनतम 29 तक बने रहने की संभावना है. अधिकारियों के अनुसार कल एक बार फिर राजधानी में बारिश हो सकती है लेकिन इसकी तीव्रता बहुत कम होगी जिसके आसार कुछ इलाकों में ही देखने को मिलेगा.
जानकारी के अनुसार अभी की परिस्थितियों को देखते हुए वीकेंड पर बारिश एक बार फिर वापसी करेगी. इसके पीछे की वजह तूफान को भी माना जा रहा है. अधिकारियों का कहना है कि तूफान से दिल्ली में कोई सीधा असर नहीं है. हालांकि हवाओं की गति को देखते हुए कहा जा सकता है कि बादल दिल्ली आएंगे और बारिश लाएंगे.