नई दिल्ली: बुध विहार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान पर पलीता लगाते हुए बीच सड़क पर गोवंश एकजुट होकर अपने लिए भोजन की तालाश कर रहे हैं. जिससे यहां से गुजर रहे राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, जो निगम की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगाने का काम कर रहे हैं.
बीजेपी के ही निगम वार्ड में गोवंश आवारा पशुओं की तरह घूमते नजर आ रहे हैं. बुध विहार निगम वार्ड की तस्वीर भाजपा की स्वच्छ भारत अभियान को पलीता लगाने का काम कर रहा है. बीच सड़क पर घूम रहे गोवंश की वजह से यहां से गुजर रहे राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
हालांकि इस बाबत स्थानीय निगम पार्षद गायत्री गर्ग का कहना है कि क्षेत्र के सभी गाय रखने वालो को इस संबंध में सख्त हिदायत दे दी गई है. अगर उसके बाद भी इलाके में गाय घूमती हुई दिखेगी तो संचालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.