नई दिल्ली/भोपाल: मध्य प्रदेश की बहुचर्चित सीट भोपाल से भाजपा प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा ठाकुर केंद्रीय मंत्री उमा भारती से मिलने उनके आवास पहुंचीं. भगवा वस्त्र पहने साध्वी प्रज्ञा और उमा भारती के बीच जब मुलाकात हुई तो वे दोनों गले लगकर भावुक हो गईं और उनके आंसू निकल आए.
मुलाकात के बाद जब उमा भारती, साध्वी प्रज्ञा को बाहर कार तक छोड़ने आईं तो साध्वी के आंसू निकल आए. यह देखकर उमा भारती ने उन्हें गले लगाया और आंसू साफ किए. उमा भारती ने साध्वी प्रज्ञा को अपने हाथ से खिलाया और आशीर्वाद भी दिया.
इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने साध्वी के बारे में कहा था कि साध्वी प्रज्ञा एक महान संत हैं जबकि मैं एक साधारण और मूर्ख प्राणी हूं.