नई दिल्ली: रमज़ान के आखरी जुमे के दिन दिल्ली की शाही जामा मस्जिद में काफी रौनक दिखाई दी. रमज़ान के पाक महीने के अलविदा जुमे पर दिल्ली की जामा मस्जिद में हज़ारों लोगों ने नमाज़ अदा की.
मस्जिद के सहन में मर्द नमाज़ अदा कर रहे थे तो औरतों ने मस्जिद के बाहर की तरफ दालान में नमाज़ अदा की. मस्जिद की सीढियां भी नामाज़िओं से भरी दिखाई दी. जामा मस्जिद के मुख्य द्वार के सामने वाली सड़क पर भी लोगों ने नमाज़ अदा की.
तपती गर्मी में भी नहीं टूटा हौसला
दिल्ली का तापमान 40 डिग्री से ऊपर रहा लेकिन इस भीषण गर्मी में भी रोज़ेदारों ने जामा मस्जिद पहुंचकर अलविदा की नमाज़ अदा की. तपती दुपहरी की भीषण गर्मी में हज़ारों लोगों ने नमाज़ अदा की और हाथ उठाकर दुआएं मांगी.
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
अलविदा जुमे की नमाज़ को ध्यान में रखते हुए मस्जिद के सभी प्रवेश द्वार पर सुरक्षा के भारी इंतज़ाम किये गए थे. मस्जिद की मुख्य सड़क पर वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गयी थी और मेटल डिटेक्टर गेट्स भी लगाए गए थे.