नई दिल्लीः पूर्वी दिल्ली के कल्याणपुरी इलाके में एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद उसके परिजनों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है. बताया जा रहा है कि मृतक महिला के गले और शरीर के कई हिस्सों में चोट के निशान है. महिला के परिजनों का आरोप है कि ससुराल वाले ने फांसी लगाकर हत्या कर दी.
मृतक के साथ ससुराल वाले करते थे मारपीट
मृतक की पहचान शबनम के रूप में हुई है. वह वजीरपुर इलाके में रहती थी, शबनम की शादी लगभग 1 साल पहले कल्याणपुरी निवासी हैदर से हुई थी. शबनम की घरवालों की मानें तो, कुछ महीने पहले शबनम के ससुराल वालों ने उसके साथ मारपीट की थी. जिसके बाद दोनों घर वालों ने मिलकर सुलह करवाई थी.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
बुधवार की सुबह मृतक के घर में उसके ससुराल से कॉल आई कि शबनम की तबीयत खराब है. जिसे लेकर हॉस्पिटल जा रहे हैं, आनन-फानन में शबनम के घर वाले वहां पहुंचते हैं, तो उसे मृत पाते हैं. जब पोस्टमार्टम के लिए लाल बहादुर अस्पताल ले जाया गया तो परिजनों ने लड़की के गले पर कई निशान देखे. जिसके बाद अपनी बेटी के मौत की साजिश की आशंका जता रहे हैं. फिलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.