नई दिल्ली: उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने अब ये फैसला लिया है कि वह अपने क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले नई दिल्ली रेलवे स्टेशन एरिया में डीकंजेशन का काम करेगा.
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर रोजाना पांच लाख लोग आते हैं. ऐसे में वहां ट्रैफिक की व्यवस्था सुचारू रूप से नहीं चल पाती है.
इसी वजह से निगम ने डीकंजेशन का प्लान तैयार किया है. इसके अंतर्गत सभी वाहनों को उनकी लाइन के अंदर खड़ा किया जाएगा.
साथ ही जिस भी वाहन को उसके निर्धारित स्थान से बाहर या अलग-थलग खड़ा पाया गया तो उस पर फाइन भी लगाया जाएगा.
दिल्ली सरकार करेगी सहयोग
स्टैंडिंग कमिटी के चेयरमैन जयप्रकाश ने ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान बताया कि डीकंजेशन का काम अकेले उत्तरी दिल्ली नगर निगम का नहीं है. इसे केंद्र सरकार, दिल्ली सरकार और दिल्ली मेट्रो के साथ मिलकर किया जाएगा.
रेहड़ी वालों को हटाया जाएगा
इसके अंतर्गत सभी तरह के वाहनों को खड़ा करने के लिए प्रॉपर जगह दी जाएगी. साथ ही साथ निगम के अंतर्गत जो कार्य हैं, निगम उन्हें सबसे पहले पूरा करने का प्रयास करेगा.
वहीं इसके अंतर्गत रेहड़ी पटरी वालों को सड़क से हटाने के लिए भी उनके साथ मीटिंग की जाएगी.
मुकेश गोयल ने उठाए सवाल
इस मामले पर कांग्रेस नेता मुकेश गोयल ने नगर निगम पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने डीकंजेशन को सही बताया है लेकिन कहा कि सिर्फ बातें बनाने से नहीं होगा.
इस कार्यक्रम पर काम भी करना होगा. केंद्र सरकार, दिल्ली सरकार, रेलवे और नगर निगम कैसे ये काम करेगी ये देखने वाली बात होगी.