नई दिल्ली: चुनावी मौसम में अवैध शराब की तस्करी करने वालों के खिलाफ दिल्ली पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. मध्य जिला पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर 63 पेटी अवैध शराब बरामद की है. और दो अलग-अलग जगहों से क्राइम ब्रांच की टीम ने 180 पेटी अवैध शराब बरामद की है.
डीसीपी मंदीप सिंह रंधावा के मुताबिक लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए स्पेशल स्टाफ की टीम छानबीन कर रही थी. इस दौरान उन्हें सूचना मिली की एक टेंपो में भारी मात्रा में शराब आनंद पर्वत की तरफ ले जाई जाएगी.
इस जानकारी पर स्पेशल स्टाफ के इंस्पेक्टर ललित कुमार की टीम ने दोपहर के समय आनंद पर्वत के पास एक टेंपो को सड़क किनारे देखा. उसी समय एक स्कूटी भी वहां आई. मुखबिर ने बताया की स्कूटी सवार शराब लेने आया है.
हरियाणा में बेचने की अनुमति थी
इंस्पेक्टर ललित ने जब टेम्पो के पिछले दरवाजे को खोलकर देखा तो उसमें शराब निकली. पुलिस टीम ने छापा मारकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. टेंपो की तलाशी में 63 पेटी अवैध शराब बरामद हुई, जिसमें 1728 क्वार्टर रखे हुए थे. इसके अलावा तीन पेटी अवैध शराब स्कूटी से बरामद हुई. इस शराब को केवल हरियाणा में बेचने की अनुमति थी.
अवैध शराब कर रहा था एकत्रित
टेंपो चालक की पहचान राजस्थान निवासी पुष्पेंद्र के रूप में की गई. वहीं स्कूटी सवार की पहचान आनंद पर्वत निवासी पवन के रूप में की गई. इस बाबत आनंद विहार पर्वत थाने में एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.
पुष्पेंद्र ने पुलिस को बताया कि वह टेंपो में हरियाणा से शराब लाकर दिल्ली के तस्करों को देता है. वह अवैध शराब को कमल के इशारे पर बांट रहा था. इस काम के लिए उसे 12 हजार रुपये महीना मिलता था. आरोपी पवन ने पुलिस को बताया कि वह पुष्पेंद्र से शराब लेकर उसे ग्राहकों को बेचता है.
कार से मिली 70 पेटी अवैध शराब
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच में तैनात सिपाही संदीप को सूचना मिली कि अवैध शराब में की तस्करी करने वाला रंजीत उर्फ काके तमन्ना फार्म हाउस बवाना-कंझावला रोड के पास आएगा. इस जानकारी पर पुलिस ने टोयोटा कोरोला कार में जाते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया.
गाड़ी की तलाशी में 70 पेटी अवैध शराब बरामद हुई. रंजीत ने पुलिस को बताया कि वह हरियाणा से अवैध शराब लेकर आया था. उसके खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.
हरियाणा से लाई जा रही थी शराब
एक अन्य मामले में सिपाही रविंदर को सूचना मिली कि अंकित नामक युवक अवैध शराब की तस्करी में शामिल है. पुलिस टीम ने गुप्त सूचना पर उसे कुतुबगढ़ कंझावला रोड के पास से बोलेरो जीप में जाते समय पकड़ लिया. तलाशी उसके पास से 110 पेटी अवैध शराब बरामद हुई. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह हरियाणा से अवैध शराब लेकर आया था और उसे दिल्ली में शराब पहुंचानी थी.