श्रीनगर: सुरक्षाबलों ने जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है. तीनों आतंकवादियों को शहर के बाहरी इलाके से पकड़ा गया है. इस बात की जानकारी पुलिस ने दी है.
इस संबंध में पुलिस प्रवक्ता ने कहा, 'एक विश्वसनीय सूचना के बाद पुलिस और सुरक्षाबलों ने लावायपोरा (श्रीनगर-बारामूला मार्ग पर) से प्रतिबंधित आतंकी के संगठन के तीन आतंकवादियों को गिरफ्तार किया. ये सभी कार में सवार थे.'
इस मामले की जानकारी देते हुए प्रवक्ता ने बताया कि तीनों आतंकवादियों के पास से जिंदा कारतूस और अन्य गोलाबारूद बरामद किए गए हैं. उन्होंने बताया कि इन आतंकवादियों की पहचान रईस हुर्रा, शाहिद भट और इशाक लोन के तौर पर हुई है.
पढ़ें:जम्मू-कश्मीर: पाक की ओर से फिर गोलीबारी, सेना का एक जवान शहीद
पुलिस ने बताया कि इन आतंकियों के पास से कारतूस समेत कई विस्पोटक सामग्री बरामद की गई है. तीनों आतंकियों से पूछताछ जारी है. तीनों आतंकवादी पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सदस्य बताए जा रहे हैं.
गौरतलब है कि बीते रोज जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर में सेना ने पाकिस्तान के आर्मी बेस को भी तबाह किया था. सेना ने इसकी जानकारी देते हुए एक वीडियो शेयर किया था. सेना ने बताया था कि सुरक्षाबलों ने गोलीबारी कर अखनूर सेक्टर में बना पाक का कैंप ध्वस्त कर दिया.