नई दिल्ली: दिल्ली हाईकोर्ट ने क्रिकेट वर्ल्ड कप का प्रसारण करने से 60 वेबसाइट्स और कुछ रेडियो स्टेशनों को पर रोक दिया है. जानकारी के मुताबिक जस्टिस जे आर मिधा ने ये आदेश जारी किया है. गौरतलब है कि यह याचिका चैनल 2 ग्रुप कॉरपोरेशन ने दायर की थी.
याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने सभी वेबसाइट्स, रेडियो चैनलों, इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर और केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया है. कोर्ट ने सभी को 4 सितंबर तक जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है.
कॉरपोरेशन के पास है राइट्स
याचिका में चैनल 2 ग्रुप कॉरपोरेशन ने क्रिकेट वर्ल्ड कप के ऑडियो कवरेज के कॉपीराइट का दावा किया है. याचिका में कहा गया है कि चैनल 2 ग्रुप कॉरपोरेशन आईसीसी के प्रसारण का साझीदार है. उसे 2023 तक के मैचों के प्रसारण के सीधा प्रसारण का ग्लोबल ऑडियो अधिकार प्राप्त है. चैनल 2 ग्रुप कॉरपोरेशन दुबई की कंपनी है. क्रिकेट वर्ल्ड कप पिछले 30 मई से चल इंग्लैंड में चल रहा है और 14 जुलाई तक चलेगा.