नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के गीता कॉलोनी इलाके में मानव जागरूकता विकास समिति की तरफ से हेल्थ कैम्प का आयोजन किया गया. इस कैम्प में 250 से ज़्यादा लोगों का स्वास्थ्य जांच किया गया. इसके अलावा लोगों का नि:शुल्क कोरोना जांच भी की गई और शिविर में आए बुजुर्गों को सैनिटाइजर दिया गया. हेल्थ कैम्प में स्थानीय विधायक एस के बग्गा भी पहुंचे और सामाजिक संस्था मानव जागरूकता विकास समिति के कार्यों की प्रसंशा की.
लगातार सामाजिक कार्य कर रही संस्था
शिविर के आयोजकों ने बताया कि कैम्प में एक्सपर्ट डॉक्टरों की टीम ने 250 से ज्यादा लोगों के स्वास्थ्य की जांच की है. इसके अलावा ज़रूरतमंदों को दवा और वरिष्ठ नागरिकों को सैनिटाइजर भी दिया गया है. मानव जागरूकता विकास समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि संस्था की तरफ से लगातार सामाजिक कार्य किया जाता रहा है. हेल्थ कैंप के अलावा ज़रूरतमंदों के बीच राशन ,कपड़े का भी वितरण किया जाता है.