नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली नगर निगम की डेम्स कमिटी की बैठक में पक्ष और विपक्ष के सभी पार्षदों ने डोर टू डोर योजना में आ रही खामियों को लेकर जमकर भड़ास निकाली. पार्षदों का कहना था कि जिन वार्डों में यह योजना लागू की गई है वहां 50% काम भी नहीं हो पा रहा है . बैठक की अध्यक्षता वीर सिंह पवार ने कि .
पार्षदों ने उठाये कई सवाल
पार्षदों का कहना है कि डोर टू डोर योजना के तहत लोगों के घरों से कूड़ा उठाना था लेकिन कंपनी द्वारा घरों से कूड़ा नहीं उठाया जा रहा है. पार्षद श्याम सुंदर अग्रवाल ने कहा कि कंपनी काम सही ढंग से नहीं कर रही है इसके बावजूद कंपनी पर जुर्माना नहीं लगाया गया है, जबकि अग्रीमेंट में जुर्माना का प्रावधान है. पार्षद रिंकू कुमारी का कहना था कि निगम के अधिकारी खुद मान रहे हैं कि 50% क्षेत्र से कूड़ा उठाया जा रहा है और बिल इसका 100% पास होगा.
अतुल गुप्ता का कहना है कि उनके वार्ड में छोटी-छोटी गलियां है क्षेत्र के लोग शिकायत कर रहे हैं की उनके घरों से कूड़ा नहीं उठाया जा रहा है और सड़कों पर कूड़ा पड़ा रहता है इससे तो पहले ही की योजना अच्छी थी पर लेकिन अब हालत और भी खराब हो गई है .
टीम का हुआ गठन
डोर टू डोर योजना में हो रही खामियों को लेकर वीर सिंह पवार ने इंदिरा झा की देखरेख में निरीक्षण टीम का गठन किया है जो जिन जिन वार्डों में यह दोनों योजना चालू हुई है. उसमें सही तरीके से काम हो रहा है या नहीं इसकी जांच करेगी इसके साथ ही वीर सिंह पवार ने कहा कि मेट्रो कंपनी को निर्देश दिया गया है कि वह सही ढंग से काम करें.