नई दिल्ली: उत्तरी नगर निगम को इस बार हेल्थ बजट ना मिलने से निगम के अंतर्गत आने वाले अस्पतालों की हालत काफी खराब होती जा रही है. हिंदू राव जैसे बड़े अस्पताल में दवाइयों का अकाल पड़ गया है. इसी बीच निगम के स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन और बीजेपी नेता जयप्रकाश ने हिंदू राव अस्पताल का दौरा किया और हालात का जायजा लिया.
इस दौरान चेयरमैन जयप्रकाश ने एमएस से बातचीत कर अस्पताल के ताजा हालातों के बारे में जाना और मरीजों से भी मुलाकत की.
जय प्रकाश ने अस्पताल की इस खराब हालत के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि अगर डेंगू-चिकनगुनिया और मलेरिया से किसी भी मरीज की मृत्यु हुई तो उसके जिम्मेदार सीधे-सीधे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल होंगे.
दवाइयों का है लिमिटेड स्टॉक
हिंदू राव अस्पताल की एडिशनल एमएस विभा टंडन ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कहा कि अस्पताल के पास पैसा नहीं हैं. उन्होंने कहा कि अस्पताल के पास दवाइयों का लिमिटेड स्टॉक है जबकि मरीजों की तादाद लगातार बढ़ती जा रही है.
उन्होंने कहा कि अब मॉनसून का मौसम आने वाला है. ऐसे में डेंगू और चिकनगुनिया साथ में मलेरिया के पेशेंट की तादाद भी काफी बढ़ेगी जिसके लिए हम लोग अभी से तैयारियां कर रहे हैं.
बजट से लेकर सुविधाओं की है कमी
विभा टंडन ने बताया कि हमने इन खतरनाक बीमारियों की रोकथाम के लिए दवाइयों को स्टोर करना अभी से शुरू कर दिया है. हालांकि बजट हमारे पास लिमिटेड है जिसके चलते हमने कुछ जरूरी दवाओं को ही इस बार मंगाया है. जिसमें डेंगू, चिकनगुनिया, मलेरिया की रोकथाम के लिए दवाइयां मुख्य रूप से है. जबकि दूसरी दवाइयों को इस बार हमने नहीं मंगाया क्योंकि अस्पताल के पास बजट लिमिटेड है.
विभा टंडन ने बताया कि अस्पताल में ब्लड टेस्ट करने के लिए जरूरी सामान तक नहीं है और ना ही घायल मरीजों की ड्रेसिंग के लिए पूरा सामान उपलब्ध है. उन्होंने कहा कि हमसे जो हो सकेगा हम उसकी पूरी कोशिश करेंगे, क्योंकि हम किसी मरीज को मरते हुए नहीं देख सकते.