नई दिल्ली/नोएडा: काफी समय से नोएडा से दिल्ली के साथ ही दिल्ली और नोएडा आने वाले चिल्ला बॉर्डर पर किसानों के प्रदर्शन करने के चलते दोनों तरफ के रास्ते बंद कर दिए गए थे. बीच में 2 दिनों के लिए किसानों और पुलिस की सहमति बनी जिसमें दिल्ली से नोएडा आने वाले रास्ते को खोला गया था.
कुछ दिनों पूर्व किसानों ने एक बार फिर प्रदर्शन शुरू किया और दिल्ली जाने का प्रयास किया जिस पर दिल्ली से नोएडा आने वाले रास्ते को बंद कर दिया गया था. आज एक बार फिर दिल्ली और नोएडा पुलिस ने किसानों से वार्ता की और दिल्ली से नोएडा आने वाले रास्ते को खोल दिया गया.
दिल्ली से नोएडा आने वाले रास्ते को खोला गया
पुलिस और किसानों के बीच हुई वार्ता के बाद दिल्ली से नोएडा आने वाले रास्ते को आज देर शाम खोल दिया गया है. किसानों का कहना है कि रास्ता पुलिस प्रशासन द्वारा बंद किया गया था. उनका कहना है कि आम जनता की परेशानी को देखते हुए हमने रास्ता खोलने की सहमति दे दी है. किसानों और पुलिस के बीच बनी सहमति के बाद दिल्ली पुलिस ने अपना बैरियर हटा लिया और ट्रैफिक सुचारू रूप से चला दिया गया है, पर अभी भी नोएडा से दिल्ली जाने वाले रास्ते को बंद किया गया है और किसान धरने पर बने हुए हैं.
'प्रशासन ने बंद किया रास्ता'
दिल्ली से नोएडा आने वाले रास्ते को खोले जाने के संबंध में किसान नेताओं का कहना है कि किसानों द्वारा किसी भी रास्ते को बंद नहीं किया गया है. प्रशासन द्वारा रास्तों को बंद किया गया है, हमें दिल्ली जाने दिया जाए, हम किसी के भी रास्ते को बंद करने के पक्ष में नहीं है. हमें दिल्ली जाने से रोकने के लिए प्रशासन द्वारा रास्ता बंद किया गया है, जिसके चलते हम धरने पर बैठे हैं.
आज पुलिस प्रशासन द्वारा सहमति बनाई गई थी. एक तरफ का ट्रैफिक खोला जाए, जिस पर किसानों ने स्वीकृति दे दी है. जिसके चलते दिल्ली से नोएडा आने वाले रास्ते को खोल दिया गया.