नई दिल्ली: राजधानी के किराड़ी विधानसभा में पानी की निकासी ना होने की वजह से लोग नारकीय जीवन जी रहे हैं. नालियों का गंदा पानी गली में भरा रहता है, जिसके कारण लोगों का निकलना मुश्किल हो रहा है. जगह-जगह कूड़े का अंबार है, कई जगह नाली की पुलिया टूटी पड़ी है, नालियां जाम होने से घरों के आगे गली में गंदा पानी भरा हुआ है, घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है, अब त्रिपाठी एनक्लेव, शारदा एनक्लेव, गौरी शंकर एनक्लेव, का पानी रेलवे लाइन की तरफ जाता था. रेलवे अधिकारियों ने उस पानी को बंद कर दिया, जिसके कारण और गंभीर स्थिति क्षेत्रवासियों की हो गई है, कॉलोनी के लोग पानी की निकासी को लेकर विधायक, पार्षद, और भी कई अधिकारियों के पास जाकर थक गए पर पानी की निकासी का समाधान नहीं हुआ.
भाजपा शासित एमसीडी नहीं कर रही काम
आम आदमी पार्टी वार्ड 43 के निगम पार्षद सुरजीत पवार कहते हैं, कॉलोनी में डेली साफ सफाई पर जो जनता का अधिकार है वो समय पर ना मिले तो हम पार्षदों का क्या फायदा. एमसीडी के कर्मचारियों को दोष नहीं देता, वो तो सफाई सही समय पर करते हैं पर एमसीडी शासित भाजपा जो 15 सालों से सत्ता में बैठी है, वो सही से काम नहीं कर रही है.
एमएलए ग्राउंड के लिए दिया मोबाइल कोम्पैक्टर
पार्षद कहते हैं पहली बार रोहिणी जोन के डीसी विवेक जी का वार्ड 43 की स्थिति से रूबरू करवाते हुए दौरा किया. दुर्गा चौक जेड ब्लॉक, त्रिपाठी एनक्लेव, भरत विहार, एमएलए ग्राउंड, को देखते हुए DC विवेक जी ने एक मोबाइल कोम्पैक्टर एमएलए ग्राउंड के लिए दिया, ताकि कूड़ा बाहर ना डाल कर इस कोम्पैक्टर में डालें और नीचे स्तर के जितने भी एमसीडी के कर्मचारी व अधिकारी हैं. वो अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाएंगे, क्षेत्र में गंदगी नहीं लगने देंगे. अब पहले से बेहतर साफ सफाई होगी, ऐसा विश्वास है.
वार्ड में हैं कई समस्याएं
रोहिणी जोन के डीसी विवेक साहब ने कहा यह दौरा दो तीन समस्याओं को लेकर था एमसीडी से संबंधित वार्ड 43 में कई जगह नाली की पुलिया टूटी है, जगह जगह ब्लॉकेज हैं, कई जगह कूड़े का ढेर लगा हुआ है, अनऑथराइज कॉलोनी है, बहुत सारी समस्याएं हैं. उन्होंने बताया कि एक छोटा मोबाइल कोम्पैक्टर एमएलए ग्राउंड में दे दिया है, हफ्ते में 2 दिन जेसीबी लगाया जाएगा, मलवा और कूड़े को हटाने के लिए, कहां पर ड्रेनेज सीवरेज नहीं है, और काम अंडर कंस्ट्रक्शन चल रहा है. एमसीडी से संबंधित कामों को किया जा रहा है, साफ-सफाई रेगुलर हो रही है, अगले वीक में कोम्पैक्टर लग जाएगा, ड्रेनेज और सीवर का काम दूसरी एजेंसी कर रही है.