नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर दो कस्टम अधिकारियों को उज़्बेकिस्तान की महिला से छेड़छाड़ के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया है. जो अपने रिलेटिव के मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए दिल्ली आई थी.
यह पूरा मामला उस समय लाइमलाइट में तब आया जब एक विसलब्लोअर के द्वारा इसके खिलाफ कंप्लेंट की गई. जिसके बाद मामला दर्ज हुआ और छानबीन शुरू हुई. मामले की शिकायत रिवेन्यू सेक्रेटरी अजय भूषण को दी गई. जिसके बाद इस पूरे मामले की तहकीकात की गई और एक कमेटी बना कर इस पूरे मामले की जांच हुई.
इस पूरे मामले की शिकायत एयरपोर्ट विभाग से संबंधित सेंट्रल बोर्ड आफ इनडायरेक्ट टैक्सेस एंड कस्टम्स में की गई. जिसके बाद दोनों कस्टम अधिकारियों को दोषी पाए जाने पर सस्पेंड कर दिया गया.
क्या है आरोप
अधिकारियों पर आरोप था कि उन्होंने 3 मई को ताशकंद से आ रही एक महिला को उसके बैग्स की चेकिंग करने के दौरान एयरपोर्ट पर रोक लिया गया था और उसके सामान की जांच पड़ताल की गई. जिसके बाद उस महिला को एक ऐसे कमरे में ले जाया गया, जहां पर कोई सीसीटीवी नहीं था और उसको वहां आधा घंटा जांच पड़ताल के लिए रोका गया.
कमेटी की तहकीकात में पता लगा कि पीड़िता से बातचीत के दौरान वहां पर महिला अधिकारी भी मौजूद नहीं थी. शिकायत के दौरान बताया कि उसकी बहन को भी शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया गया जिसकी उम्र लगभग 50 वर्ष की है.