नई दिल्ली: चांदनी चौक के एक गोदाम में अचानक आग लग गई. घटना की सूचना मिलते ही दमकल की सात गाड़ियां मौके पर पहुंची, करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. इस घटना में दो लोग मामूली रूप से जख्मी हो गए. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.
दमकल ने समय रहते आग पर पाया काबू
पुलिस के मुताबिक आग कटरा नील स्थित कपड़े के गोदाम में लगी. तब शाम के लगभग सात बज रहे थे. आग लगते ही वहां मौजूद लोग बाहर आ गए, अफरा-तफरी के चलते दो लोग घायल हो गए. दमकल की गाड़ियों के मौके पर पहुंचने तक सभी लोग गोदाम से बाहर निकाल लिए गए थे.
शाम के लगभग साढ़े सात बजे तक इस आग पर दमकल टीम ने पूरी तरह से काबू कर लिया. दमकल टीम के मुताबिक गोदाम में कपड़े रखे होने की वजह से आग काफी भड़क गई थी, लेकिन इसे समय रहते बुझा लिया गया. उन्होंने सावधानी बरतते हुए आसपास की इमारतों को भी खाली करवाया. दमकल के प्रयास की वजह से आग दूसरी इमारतों तक नहीं गई.
पुलिस करेगी आग लगने की जांच
प्राथमिक जांच में पुलिस ने शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई है, लेकिन सही बात जांच पूरी होने पर ही पता चलेगी. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.