ETV Bharat / briefs

'मणिशंकर अय्यर का PM को 'नीच' कहना कांग्रेस की हताशा, BJP को मिलेगा फायदा'

बीजेपी नेता व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह कांग्रेस की हताशा है. उन्होंने कहा कि सैम पित्रोदा ने जो बयान दिया था उस पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ही कहा कि इस पर उन्हें माफी मांगनी चाहिए. अब मणिशंकर अय्यर ने जो प्रधानमंत्री के बारे में अपने आलेख में उनके लिए 'नीच' शब्द का इस्तेमाल किया है, यह पूरी तरह से कांग्रेस की हताशा है.

मणिशंकर अय्यर के बयान पर बरसे केंद्रीय मंत्री विजय गोयल
author img

By

Published : May 14, 2019, 11:15 PM IST

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव खत्म होने से ठीक पहले कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने एक बार फिर प्रधानमंत्री की ओर इशारा करते हुए उन्हें 'नीच किस्म का आदमी' बताया है. इसका इस्तेमाल उन्होंने एक लेख में किया है, जिसके बाद बीजेपी की ओर से पलटवार का क्रम भी शुरू हो गया है.

'यह कांग्रेस की हताशा'
बीजेपी नेता व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह कांग्रेस की हताशा है. उन्होंने कहा कि सैम पित्रोदा ने जो बयान दिया था उस पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ही कहा कि इस पर उन्हें माफी मांगनी चाहिए. अब मणिशंकर अय्यर ने जो प्रधानमंत्री के बारे में अपने आलेख में उनके लिए 'नीच' शब्द का इस्तेमाल किया है, यह पूरी तरह से कांग्रेस की हताशा है.

'BJP को होगा फायदा'
विजय गोयल ने कहा कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, इससे पहले भी प्रधानमंत्री के बारे में अपशब्द का इस्तेमाल किया जा चुका है, जिसका खामियाजा कांग्रेस को भुगतना पड़ा. कांग्रेस नेता के इस बयान से बीजेपी को कोई नुकसान नहीं होने वाला बल्कि फायदा होगा.

पहले भी दिया था बयान
बता दें कि इससे पहले गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान मणिशंकर अय्यर ने इसी तरह का बयान दिया था. जिस पर काफी बवाल मचा था, बाद में कांग्रेस नेता को माफी मांगनी पड़ी थी. कांग्रेस ने अय्यर के बयान से पल्ला झाड़ लिया था और उसे उनका निजी विचार बताया था.

मणिशंकर अय्यर के बयान पर बरसे केंद्रीय मंत्री विजय गोयल

ज्ञात रहे कि साल 2017 में मीडिया से बात करते हुए मणिशंकर अय्यर ने पीएम मोदी के लिए नीच किस्म का आदमी शब्द का प्रयोग किया था. उस समय इसकी बीजेपी समेत कई दलों ने तीखी आलोचना की थी और मणिशंकर अय्यर ने इसके लिए माफी मांगी थी, लेकिन हाल ही में छपे एक लेख में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाल की रैलियों के बयानों का हवाला देते हुए कहा है कि याद है, 2017 में मैंने मोदी को क्या कहा था? क्या मैंने सही भविष्यवाणी नहीं की थी?

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव खत्म होने से ठीक पहले कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने एक बार फिर प्रधानमंत्री की ओर इशारा करते हुए उन्हें 'नीच किस्म का आदमी' बताया है. इसका इस्तेमाल उन्होंने एक लेख में किया है, जिसके बाद बीजेपी की ओर से पलटवार का क्रम भी शुरू हो गया है.

'यह कांग्रेस की हताशा'
बीजेपी नेता व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह कांग्रेस की हताशा है. उन्होंने कहा कि सैम पित्रोदा ने जो बयान दिया था उस पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ही कहा कि इस पर उन्हें माफी मांगनी चाहिए. अब मणिशंकर अय्यर ने जो प्रधानमंत्री के बारे में अपने आलेख में उनके लिए 'नीच' शब्द का इस्तेमाल किया है, यह पूरी तरह से कांग्रेस की हताशा है.

'BJP को होगा फायदा'
विजय गोयल ने कहा कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, इससे पहले भी प्रधानमंत्री के बारे में अपशब्द का इस्तेमाल किया जा चुका है, जिसका खामियाजा कांग्रेस को भुगतना पड़ा. कांग्रेस नेता के इस बयान से बीजेपी को कोई नुकसान नहीं होने वाला बल्कि फायदा होगा.

पहले भी दिया था बयान
बता दें कि इससे पहले गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान मणिशंकर अय्यर ने इसी तरह का बयान दिया था. जिस पर काफी बवाल मचा था, बाद में कांग्रेस नेता को माफी मांगनी पड़ी थी. कांग्रेस ने अय्यर के बयान से पल्ला झाड़ लिया था और उसे उनका निजी विचार बताया था.

मणिशंकर अय्यर के बयान पर बरसे केंद्रीय मंत्री विजय गोयल

ज्ञात रहे कि साल 2017 में मीडिया से बात करते हुए मणिशंकर अय्यर ने पीएम मोदी के लिए नीच किस्म का आदमी शब्द का प्रयोग किया था. उस समय इसकी बीजेपी समेत कई दलों ने तीखी आलोचना की थी और मणिशंकर अय्यर ने इसके लिए माफी मांगी थी, लेकिन हाल ही में छपे एक लेख में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाल की रैलियों के बयानों का हवाला देते हुए कहा है कि याद है, 2017 में मैंने मोदी को क्या कहा था? क्या मैंने सही भविष्यवाणी नहीं की थी?

Intro:नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव के लिए रविवार को सातवें चरण के तहत मतदान होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी व अन्य बड़े नेता मतदान वाले क्षेत्र में चुनाव प्रचार में व्यस्त है. इधर, लोकसभा चुनाव खत्म होने से ठीक पहले कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने एक बार फिर प्रधानमंत्री की ओर इशारा करते हुए उन्हें 'नीचे किस्म का आदमी' बताया है इसका इस्तेमाल उन्होंने एक लेख में किया है.


Body:भाजपा मणिशंकर अय्यर के इस बयान को भुनाते हुए इससे चुनावी लाभ लेने में जुट गई है. भाजपा के नेता व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह कांग्रेस की हताशा है.

उन्होंने कहा कि सैम पित्रोदा ने जो बयान दिए थे उस पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कल ही कहा कि इस पर उन्हें माफी मांगनी चाहिए. अब मणिशंकर अय्यर ने जो प्रधानमंत्री के बारे में अपने आलेख में उन्हें नीचे शब्द का इस्तेमाल किया है, यह शुद्ध रूप से कांग्रेस की हताशा है. ऐसा पहली बार नहीं हुआ है. इससे पहले भी वह प्रधानमंत्री के बारे में अपशब्द का इस्तेमाल किया है. इसका खामियाजा कांग्रेस पार्टी को भुगतना पड़ा. कांग्रेस नेता के इस बयान से भाजपा को कोई नुकसान नहीं होने वाला बल्कि फायदा होगा.


Conclusion:बता दें कि इससे पहले गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान मणिशंकर अय्यर ने इसी तरह का बयान दिया था. जिस पर काफी बवाल मचा था. बाद में कांग्रेस नेता को माफी मांगनी पड़ी थी. कांग्रेस ने अय्यर के बयान से पल्ला झाड़ लिया था और उसे उनका निजी विचार बताया था.

वर्ष 2017 में मीडिया से बात करते हुए मणिशंकर अय्यर ने पीएम मोदी के लिए नीच किस्म का आदमी शब्द का प्रयोग किया था. उस समय इसकी भाजपा समेत कई दलों ने तीखी आलोचना की थी और मणि शंकर अय्यर ने इसके लिए माफी मांगी थी. लेकिन हाल ही में छपा एक लेख में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाल की रैलियों के बयानों का हवाला देते हुए कहा है कि याद है, 2017 में मैंने मोदी को क्या कहा था? क्या मैंने सही भविष्यवाणी नहीं की थी?

समाप्त, आशुतोष झा

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.