नई दिल्ली: बीजेपी ने गुरुवार को लोकसभा चुनाव के लिए 184 प्रतियाशियों के नामों का ऐलान कर दिया है. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को उत्तर प्रदेश के अमेठी से उम्मीदवार बनाया गया है. इरानी दशकों से कांग्रेस का गढ़ माने जाने वाले अमेठी में राहुल गांधी को टक्कर देंगी.
यह दूसरा मौका है जब स्मृति इरानी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का आमना सामना होगा.
पढ़ें-विधानसभा चुनाव : अरुणाचल और सिक्किम के लिए 18 BJP उम्मीदवारों की सूची जारी
बता दें, स्मृति ने साल 2014 में भी राहुल गांधी के सामने बीजेपी की उम्मीदवार बनकर चुनाव लड़ा था, लेकिन उस समय उनको शिकस्त का सामना करना पड़ा था.